राष्ट्र निर्माण में सिख समाज की भूमिका अहम : ज्ञानचंद गुप्ता

Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2024 07:36 PM

role of sikh community is important in nation building gyan chand gupta

सरदार स्वर्ण सिंह को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के सदस्य के तौर पर नामित करने से पंचकूला जिले में खुशी की लहर है। मंगलवार को स्वर्ण सिंह ने बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों के साथ

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): सरदार स्वर्ण सिंह को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के सदस्य के तौर पर नामित करने से पंचकूला जिले में खुशी की लहर है। मंगलवार को स्वर्ण सिंह ने बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों के साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के आवास पर पहुंचकर उनका आभार प्रकट किया। स्वर्ण सिंह ने कहा कि वे कमेटी के सदस्य के तौर पर सिख समुदाय के हितों की रक्षा करने के लिए आवाज उठाएंगे तथा गुरुद्वारों की प्रबंध व्यवस्था के लिए भरसक प्रयास करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सिख देश की मार्शल कौम है और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका बहुत मायने रखती है। सिख समुदाय मूल रूप से राष्ट्रवादी समाज है और आजादी के आंदोलन में इनका विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारों का समुचित प्रबंध करने के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की एडहाक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में 41 नए सदस्यों की नियुक्तियां की हैं। यह एडहाक कमेटी गुरुद्वारों के रखरखाव और प्रबंधन से जुड़े कार्य देखेगी। 

इस अवसर पर बूंगा की सरपंच कविता चौधरी, पूर्व सरपंच भाग सिंह, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य सरदार स्वर्ण सिंह, जसविंद्र सिंह चौधरी, नैब सिंह चौधरी, सतबीर चौधरी, सरदार मलकीत सिंह, जोरावर सिंह, परमजीत कौर ढिल्लों, प्रधान सुंदर, जसवंत सिंह, नवनीत सिंह, निर्भय सिंह, लविश चौधरी, पवन कुमार मौजूद रहे

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!