Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 May, 2025 06:33 PM

रोहतक में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी करके बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया और करीब 10 लाख 30 हजार रुपए बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने मौके से 4 रजिस्टर और एक पैन भी बरामद किया।
डेस्कः रोहतक में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी करके बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया और करीब 10 लाख 30 हजार रुपए बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने मौके से 4 रजिस्टर और एक पैन भी बरामद किया। रजिस्टर में पैसों के लेन-देन और सट्टे की एंट्री के बारे में जानकारी दी गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में शामिल सभी आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है, ताकि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को पता लगाया जा सके।
पुलिस ने अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में मारा छापा
जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सांपला स्थित श्रीराम अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में छापा मारा। इस दौरान पुलिस कर 13 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने मौके से 4 रजिस्टर और एक पैन भी बरामद किया। रजिस्टर में पैसों के लेन-देन और सट्टे की एंट्री पाई गई। पुलिस ने तीन पत्ती जुआ खेलने के आरोप में 13 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें झज्जर के 3, चरखी दादरी के 2, हिसार के 4, महेंद्रगढ़ से एक व राजस्थान के तीन युवक शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने छापेमारी में 500-500 के नोटों के बंडल मिले।
13 जुआरियों ने किया गिरफ्तारः एसआई
इस मामले को लेकर सांपला थाना से एसआई विनोद कुमार ने बताया कि अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में जुए के अड्डा चलाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने छापेमारी कर 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया और 10 लाख 30 हजार रुपए बरामद किए। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)