Edited By Nitish Jamwal, Updated: 03 Aug, 2024 06:29 PM
पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के होनहार कमाल दिखा रहे हैं। एक तरफ जहां झज्जर की मनु भाकर ने देश की झोली में दो मेडल डाले हैं। वहीं पेरिस ओलिंपिक से करनाल की प्रमुख स्कीट शूटर रेजा ढिल्लों स्कीट शूटिंग के फाइनल से चूक गई हैं।
हरियाणा डेस्क: पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के होनहार कमाल दिखा रहे हैं। एक तरफ जहां झज्जर की मनु भाकर ने देश की झोली में दो मेडल डाले हैं। वहीं पेरिस ओलिंपिक से करनाल की प्रमुख स्कीट शूटर रेजा ढिल्लों स्कीट शूटिंग के फाइनल से चूक गई हैं। अपने पहले चार राउंड में उन्होंने टॉप 32 में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकीं। अब वो रैंकिंग के लिए मैच खेलेंगी।
रेजा ढिल्लों ने पहले चार राउंड में अपनी बेहतरीन स्किल और समर्पण का परिचय देते हुए टॉप 32 में स्थान प्राप्त किया था। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें देशभर में एक नया पहचान दिलाई है। हालांकि, फाइनल में प्रवेश न कर पाना एक निराशाजनक खबर है, लेकिन यह उनकी मेहनत और जुनून को कम नहीं कर सकता। भारत के खेल प्रेमियों और रेजा के प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
बता दें कि करनाल के छोटे से गांव श्यामगढ़ की रहने वाली 20 वर्षीय रेजा ढिल्लों को बचपन में ही उनके दादा ने लाइसेंसी बंदूक थमा दी थी। जिसके बाद वो हर बंदूक चलाने लगी और बाद में माता-पिता ने साथ दिया तो आज देश की सबसे कम उम्र में ओलिंपिक में निशाना लगाने वाली निशानेबाज बन गईं हैं।
आज रात मेडल के लिए लड़ेंगे निशांत देव
जानकारी के मुताबिक देर रात साढ़े 12 बजे निशांत देव Boxing Quarter Finals में मेडल की जीत के लिए अपना दम खम दिखाएंगे। इसके अलावा अनिश भनवाला ओलिंपिक में क्वालिफाइड करने के लिए कल अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। करनाल के इन तीनों खिलाड़ियों के मैच पर प्रदेश की ही देश की भी नजरे बनी हुई है।
बॉक्सर निशांत देव करनाल के कोर्ट मोहल्ला के रहने वाले हैं। बॉक्सर निशांत देव का 71 किलो भार वर्ग में आज रात साढ़े 12 पेरिस ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल मैच है। करनाल के छोटे से स्टेडियम से पेरिस की रिंग तक का उनका सफर आसान नहीं रहा है। उनकी सालों की कड़ी मेहनत का ही फल है कि आज निशांत ओलिंपिक में गोल्ड पर पंच लगाने को तैयार है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)