रेवाड़ी पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाई हत्या की गुच्छी, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 26 Oct, 2022 09:51 PM

rewari police solved murder case in a few hours and arrested two

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला शुक्रपुरा के रहने वाले भूपेंद्र उर्फ काका और संघी का बास निवासी विशाल उर्फ कालू के रूप में हुई है।

रेवाड़ी(महेंद्र): हत्या करने के बाद शहर की सनसिटी में शव फेंकने की वारदात को चंद घंटों में ही सुलझाते हुए शहर थाना पुलिस व सीआईए रेवाड़ी की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला शुक्रपुरा के रहने वाले भूपेंद्र उर्फ काका और संघी का बास निवासी विशाल उर्फ कालू के रूप में हुई है। बता दें कि आरोपियों ने एक और युवक के साथ भी मारपीट की थी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 

झाड़ियों से बरामद हुआ था नौजवान का शव

 

डीएसपी हेडक्वार्टर हंसराज ने बताया कि बुधवार सुबह लोगों को सनसिटी सोसायटी के बीपीएल फ्लैट के पीछे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया था। सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक की पहचान शहर के मोहल्ला शुक्रपुरा के रहने वाले 26 वर्षीय दीपेश उर्फ छोटू के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव व घटनास्थल का भी बारीकी से निरीक्षण कर मौके से साक्ष्य जुटाने का भी प्रयास किया। मृतक के शरीर पर पुलिस को चोट के निशान मिले थे। इसी के साथ मृतक के सिर में गहरा घाव मिलने के साथ ही उसकी छाती व शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान मिले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। 

 

PunjabKesari

 

शराब पीने के दौरान हुई थी कहासुनी, एक की मौत, दूसरा घायल

 

जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपी भूपेंद्र उर्फ काका व विशाल उर्फ कालू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने बताया कि भूपेंद्र उर्फ काका ने नया गांव दौलतपुर में दूध की डेयरी बनाई हुई है। मंगलवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे भूपेंद्र व विशाल टेंपो में गाय लेकर डेयरी पर गए थे। इसके बाद शुक्रपुरा निवासी दीपेश व संघी का बास निवासी विजय स्कूटी पर डेयरी पर गए थे। वहां चारों ने बैठ कर शराब पी। उसके बाद किसी बात को लेकर विशाल व भूपेंद्र ने पहले विजय के साथ मारपीट की। बाद में दोनों ने दीपेश उर्फ छोटू के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में दीपेश उर्फ छोटू की मौत हो गई। मौत होने के बाद रात करीब ढाई बजे दोनों ने स्कूटी पर शव रखकर सनसिटी में बीपीएल फ्लैट के पीछे फेंक दिया। शव फेंकने के बाद विशाल अपने घर जाकर सो गया और भूपेंद्र ने डेयरी पर खून के निशान व कपड़ों को साफ कर दिया। मारपीट में घायल विजय अभी अस्पताल में भर्ती है। मामले में उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं तथा इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

95/9

14.0

Punjab Kings

53/4

8.2

Punjab Kings need 43 runs to win from 5.4 overs

RR 6.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!