Edited By Isha, Updated: 28 Oct, 2021 05:26 PM

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने ई-कामर्स व ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदेश वासियों से आहवान किया है कि वह दीपावली के दौरान खुदरा व्यापारियों से ही खरीददारी करें। क्योंकि स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का नारा देने
चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने ई-कामर्स व ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदेश वासियों से आहवान किया है कि वह दीपावली के दौरान खुदरा व्यापारियों से ही खरीददारी करें। क्योंकि स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वाली सरकार के कार्यकाल में ऑनलाइन कंपनियों ने खुदरा व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन (आरजेयूवीएस) के प्रदेशाध्यक्ष गुलशन डंग ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना कॉल तथा पैट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से महंगाई में इजाफा हुआ है उसकारण व्यापार और व्यापारी बर्बादी के कगार पर है। दीपावली के अवसर पर बाजारों में जाकर खरीददारी करने की अपील करते हुए डंग ने कहा कि ई-कामर्स कंपनियां देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही हैं।
ऑनलाइन कंपनियों की वजह से साइबर क्राइम भी चरम सीमा पर है। रोजाना फेक आईडी की वजह से देश में करोड़ों रुपए की साइबर क्राइम पनप रहा है और सरकार के पास इस क्राइम को रोकने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए एक अलग से विभाग का गठन करने की मांग करते हुए आरजेयूवीएस अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में इस समय ज्यादातर पुलिस थानों में सामान्य कर्मचारियों को ही साबइर क्राइम विंग में लगाया गया है। इसके लिए आईटी विशेषज्ञों को तैनात करना चाहिए।