Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Dec, 2024 01:38 PM
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष और ड्राइवर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। इस मामले पर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने अपना बयान दिया है।
फरीदाबाद (अनिल राठी): बीते दिन हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष और ड्राइवर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। इस मामले पर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने अपना बयान दिया है। रेनू भाटिया ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि महिला आयोग में इस तरह की बात सामने आई है। क्योंकि महिला आयोग बेटियों की सहायता करने का महकमा है। अगर एंटी करप्शन ने कुछ देखा है और कुछ ढूंढा है, तो यह सरकार हंड्रेड परसेंट करप्शन फ्री सरकार के तौर पर काम कर रही है। इसलिए एंटी करप्शन ब्यूरो गहराई से खोजबीन करें क्योंकि किसी भी महिला की किसी भी बात पर आंच नहीं आनी चाहिए और कोई निर्दोष भी नहीं फसना चाहिए।
हर महकमे में काम करने का तरीका अलगः रेनू भाटिया
आगे रेनू भाटिया ने कहा कि हर महकमे में काम करने का तरीका सबका अलग होता है और मैं अपने केसों में दोनों पक्षों को सामने बिठाकर निष्पक्ष रूप से सुनती हूं क्योंकि परमात्मा ने हमें एक बहुत ही अच्छे महकमे में काम करने का मौका दिया है। इसलिए बेटियों की सेवा में उनके दर्द को बांटना यह भी हमारा फर्ज रहता है कि उन्हें एक निपक्ष कार्रवाई करके उनका भरोसा बनाए रखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी एंटी करप्शन को पूरी छूट है वह जिस तरह से कार्रवाई करना चाहते है वह करें।
पहली बार महिला आयोग में हुआ ऐसाः भाटिया
भाटिया ने कहा कि हरियाणा महिला आयोग में यह पहली बार ऐसा हुआ है, क्योंकि पिछले 3 साल से मैं खुद इस आयोग को चला रही हूं। पिछले 3 साल में इस तरह का कोई केस मेरे सामने नहीं आया था। यह पहली बार ऐसा हुआ है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन इस तरह की चीजों से महकमे का नाम खराब होता है। ट्रांसपेरेंसी से ही सरकार चलती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)