Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Nov, 2024 07:52 PM
सत्ता में आने से चुकी कांग्रेस EVM में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है। मगर सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते विपक्ष को घेरा।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : सत्ता में आने से चुकी कांग्रेस EVM में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है। मगर सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते विपक्ष को घेरा। गौतम ने कहा कि जब उन्होंने भाजपा ज्वाइनिंग के दौरान घोषणा की थी कि भाजपा की 50 सीटें आएंगी और नायब सैनी मुख्यमंत्री बनेगा।
वे यही नहीं रूके बोले, चुनाव भाजपा वर्सिज हुड्डा था न कि कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी ही हुड्डा है। इस पर सदन में हंगामा हो गया। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोक हुई। गौतम बोले, हुड्डा बेशक अलग पार्टी बना दें, लेकिन कांग्रेस सत्ता में नहीं आ सकती है।
रामकुमार गौतम की बात सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुस्कराकर बोले, गौतम बहुत अच्छे आदमी हैं, इनको बोलने दो जो कहना चाहते हैं, बाद में माफी भी मांग लते हैं। गौतम बोले, भूपेंद्र हुड्डा निजी तौर पर अच्छे आदमी है, लेकिन गलत आदमियों से घिरे हुए हैं।
गौतम ने कहा कि जब वे चुनाव प्रचार के दौरान गांवों में जाते थे तो 10 साल के हुड्डा और 10 साल के भाजपा कार्यकाल की तुलना होती थी। वे हर गांव में जाकर पूछते थे कि कितने आदमियों की नौकरी लगी। अब कहते थे हुड्डा के कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं मिली। भाजपा विधायक ने कहा कि हुड्डा साहब, ईवीएम का दुखड़ा न रोओ, कांग्रेस की अगर 37 सीटें आई हैं तो सिर्फ सट्टेबाजों की वजह से आई हैं। वे यहीं नहीं रूके, उनका कहना था कि हुड्डा कार्यकाल में जाति विशेष के लोगों को ही नौकरी मिली, जबकि भाजपा हर वर्ग को नौकरी मिली है।
प्रधानमंत्री की कार्यशैली की तारीफ
भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ की। उन्होंने 10 साल के कार्यकाल में देश का सम्मान बढ़ाया है, जबकि डॉ. मनमोहन सिंह काबिल पीएम थी, उनकी अमेरिका में एयरपोर्ट पर बेइज्जती की गई। वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधा कि राहुल गांधी बार-बार जाति जनगणना करवाउंगा, जब अनुराग ठाकुर ने पूछा कि तेरी जात क्या है। इस पर सदन में हंगामा हो गया। गौतम ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि बिना खून का एक कतरा बहाए धारा-370 को हटाया और राम मंदिर बनाया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)