Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 28 Jan, 2023 10:56 PM

अमिक शाह की रैली से पहले पुलिस ने नवीन जयहिंद के सेक्टर 6 स्थित बाग में पहुंचकर रेड मारी है।
रोहतक(दीपक):नवीन जयहिन्द ने ऐलान किया था कि वे 29 जनवरी को गोहाना में होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की रैली में सरपंचों,किसानों, बेरोजगारों और अन्य समस्याओं के साथ कूच करेंगे। इसी संदर्भ में 28 जनवरी की रात पहले तो प्रशासन द्वारा नवीन जयहिन्द को नजर बन्द किया गया। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें किसी अनजान जगह पर ले जाया गया।
गौर करने वाली बात हैं नवीन जयहिन्द ने प्रदेश के सरपंचों के समर्थन का भी ऐलान किया हुआ हैं और इसी कड़ी में जसिया में हुआ सरपंचो की हुई देहात बचाओ रैली में भी सरपंचो ने नवीन जयहिन्द के साथ मिलकर गोहाना कूच करने का ऐलान किया था,लेकिन प्रशासन ने डर के चलते पहले ही नवीन जयहिन्द को गिरफ्तार कर लिया हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)