Hooda की बजाए कुमारी सैलजा के नजदीकी उम्मीदवार के लिए पहली जनसभा करेंगे Rahul Gandhi !

Edited By Isha, Updated: 24 Sep, 2024 04:12 PM

rahul gandhi will hold the first public meeting for a candidate

हरियाणा में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार में जहां बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अपने तमाम दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से अभी तक किसी भी बड़े नेता का प्रचार के लिए नहीं आना चर्चा का विषय बना हुआ था।

चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार में जहां बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अपने तमाम दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से अभी तक किसी भी बड़े नेता का प्रचार के लिए नहीं आना चर्चा का विषय बना हुआ था।

राहुल गांधी के बिना किसी सूचना के करनाल आना और चुनाव में प्रचार नहीं करने को लेकर कईं लोग इसे भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच की अनबन से जोड़कर देख रहे थे। चर्चा थी कि कुमारी सैलजा की नाराजगी के चलते राहुल गांधी ने हरियाणा के चुनाव प्रचार से दूरी बना रखी है।

हालांकि अब राहुल गांधी के हरियाणा के चुनाव प्रचार में उतरने की तारीख सामने आ गई है। कांग्रेस की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी 26 सितंबर से हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। वह यहां असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह के लिए चुनावी रैली करेंगे। शमशेर सिंह गोगी को कुमारी सैलजा के करीबी नेताओं में माना जाता है। 

सैलजा की नाराजगी हुई दूर
कांग्रेस की इस कवायद के पीछे एक मकसद तो कुमारी सैलजा की नाराजगी को दूर करना है। कुमारी सैलजा 12 सितंबर के बाद से हरियाणा के चुनाव अभियान से गायब थी। उनकी इस खामोशी के पीछे भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नाराजगी को वजह माना जा रहा था। हालांकि राहुल गांधी के इस कदम का असर भी दिखने लगा है, क्योंकि लंबी खामोशी के बाद सैलजा एक बार फिर हरियाणा चुनाव में हुंकार भरने के लिए तैयार हो गई हैं। यहां राहुल गांधी की चुनावी रैली वाले दिन ही यानी 26 सितंबर को नरवाना से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी।

हुड्डा के लिए भी संदेश
26 सितंबर को राहुल गांधी हरियाणा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी दूसरी रैली हिसार के बरनाला में होगी। कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है, जो कि हुड्डा के करीबी बताए जाते हैं। ऐसे में राहुल की इस कवायद को हुड्डा और सैलजा खेमे के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। ताकि सैलजा की नाराजगी भी दूर हो जाए और हुड्डा के मान को ठेस भी न पहुंचे।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!