Edited By Isha, Updated: 15 Jul, 2025 01:47 PM

डाक विभाग द्वारा शिव भक्तो के लिए गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल अब आपके नजदीकी डाकघर में उपलब्ध है। हिसार डाक विभाग, भारत सरकार की एक अनूठी पहल के तहत अब शिव भक्तो के लिए शुद्ध एवं पवित्र गंगाजल
हिसार(विनोद सैनी): डाक विभाग द्वारा शिव भक्तो के लिए गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल अब आपके नजदीकी डाकघर में उपलब्ध है। हिसार डाक विभाग, भारत सरकार की एक अनूठी पहल के तहत अब शिव भक्तो के लिए शुद्ध एवं पवित्र गंगाजल अपने नजदीकी डाकघर से बेहद सस्ती दर पर प्राप्त कर सकते हैं। यह गंगाजल सीधे उत्तराखंड स्थित पवित्र तीर्थ स्थल गंगोत्री से संग्रहित किया गया है और पूर्ण रूप से सुरक्षित, स्वच्छ एवं शुद्ध है।
हिसार मंडल के अधीक्षक डाकघर श्री हरीश कुमार ने बताया कि यह सेवा हिसार मंडल के प्रमुख डाकघरों में उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे सभी शिव भक्त, जो किसी कारणवश गंगोत्री नहीं जा सकते, वे घर बैठे इस पुण्य जल का लाभ उठा सकें। यह गंगाजल धार्मिक पूजा-पाठ, संस्कारों तथा अन्य पवित्र अवसरों पर प्रयोग के लिए उपयुक्त है।
इस सुविधा के अंतर्गत गंगाजल को उचित पैकेजिंग के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि इसकी पवित्रता और गुणवत्ता बनी रहे। हिसार मंडल के सभी प्रमुख डाकघरों में यह गंगाजल उपलब्ध है और इच्छुक शिव भक्त 250 m.l. की बोतल मात्र 30/- रूपये के मूल्य पर इसे प्राप्त कर सकते हैं। डाक विभाग की यह पहल शिव भक्तो, की भावना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करें।