Edited By Isha, Updated: 19 Mar, 2025 05:16 PM

मार्केट कमेटी की ओर से जिले में सरसों की खरीद को लेकर चार केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद सरकारी खरीद मंडियों में हैफेड एजेंसी ने शुरू नहीं की है।मार्किट कमेटी के सचिव नरेंद्र ढुल ने बताया
कैथल: मार्केट कमेटी की ओर से जिले में सरसों की खरीद को लेकर चार केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद सरकारी खरीद मंडियों में हैफेड एजेंसी ने शुरू नहीं की है।मार्किट कमेटी के सचिव नरेंद्र ढुल ने बताया कि सरसों की फसल में नमी अधिक होने के चलते खरीद संबंधित एजेंसी ने इस सरकारी खरीद शुरू नहीं की है। इसकी खरीद हैफेड एजेंसी की ओर से की जानी है।
गौरतलब है सरकार ने निर्धारित समय अनुसार 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद करने का फैसला लिया था लेकिन अभी तक एक भी ढेरी सरकारी भाव पर नहीं खरीदी गई है।
बता दें कि इस बार सरकार ने सरसों को लेकर 5950 रुपये प्रति क्विंटल भाव तय किया है। कैथल नई अनाज मंडी के साथ-साथ कलायत, पूंडरी व राजौंद अनाज मंडी को सरसों की खरीद का केंद्र बनाया है। कलायत, पूंडरी व राजौंद क्षेत्र में किसान सरसों की खेती ज्यादा करते हैं, हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार सरसों की खेती किसानों ने कम की है।