Edited By Imran, Updated: 12 Jun, 2024 02:28 PM

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक (MDU) में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ चल रहा आंदोलन जारी है। बुधवार को छात्रों ने VC का पुतला दहन कर यूनिवर्सिटी के गेट पर ताला लगा दिया।
रोहतक(दीपक) : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक (MDU) में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ चल रहा आंदोलन जारी है। बुधवार को छात्रों ने VC का पुतला दहन कर यूनिवर्सिटी के गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान सुरक्षा कर्मचारियों और छात्रों में तीखी झड़प भी हुई। वहीं 30 मिनट तक झड़प के बाद छात्रों ने गेट खोला। वहीं दूसरी दूसरी तरफ 3 अलग- अलग छात्र संगठनों ने हरियाणा सरकार की शव यात्रा निकाली और पुतला दहन किया।
वहीं इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठनों ने कहा हम आंदोलन को तब तक जारी रखेंगे जब तक सरकार और एमडीयू प्रशासन नए कोर्स व फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस नहीं ले लेता है।