Haryana Deled Exam Result: हरियाणा में डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां करें चेक

Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 May, 2025 06:49 PM

haryana deled exam result declared check here

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020-2022, 2021-2023 के छात्र-अध्यापकों की मर्सी चांस एवं प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व प्रवेश वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर परीक्षाओं का...

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर कहा कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में एचटेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा, इसको लेकर बोर्ड अपनी तैयारियों में जुट गया है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा दिसंबर में होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते अब तक नहीं हो पाई है। अब बोर्ड ने इस परीक्षा के संचालन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

उन्होंने यह जानकारी भी दी कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का राज्य सरकार के साथ एमओयू साईन हुआ है। जिसके तहत अब पीएम श्री स्कूल, संस्कृति मॉडल स्कूल में लगने वाले अध्यापकों की लिखित परीक्षा का संचालन भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा। यह बात उन्होंने डीएलएड परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए पत्रकारों को दी। शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि संबन्धित छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर दिए गए लिंक पर देख सकते हैं।

बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020-2022, 2021-2023 के छात्र-अध्यापकों की मर्सी चांस एवं प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व प्रवेश वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डा. मुनीश नागपाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि डीएलएड परीक्षाओं में प्रदेशभर में कुल 6252 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए। उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020-2022 के प्रथम वर्ष की मर्सी चांस की पास प्रतिशतता 42.86 एवं द्वितीय वर्ष की मर्सी चांस की पास प्रतिशतता 62.07 रही है। इसी प्रकार डीएलएड प्रवेश वर्ष 2021-2023 प्रथम वर्ष की मर्सी चांस की पास प्रतिशतता 66.67 एवं द्वितीय वर्ष की मर्सी चांस की पास प्रतिशतता 80.75 रही है।

उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर में 1200 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 531 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 44.25 रही है। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-2024 की द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर की परीक्षा में 3217 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 2200 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 68.39 रही है। उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर में 1487 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 1004 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 67.52 रही है।

उन्होंने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो छात्र-अध्यापक अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वे परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!