पोस्टरों पर OP चौटाला की तस्वीर लगाने को लेकर इनैलो-जजपा में छिड़ी जंग, SC का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में INLD

Edited By Manisha rana, Updated: 20 May, 2025 09:07 AM

inld jjp fight over putting op chautala s picture on posters

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला की फोटो लगाने को लेकर इनैलो और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के बीच जंग छिड़ गई है।

चंडीगढ़ (दीपक बंसल) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला की फोटो लगाने को लेकर इनैलो और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के बीच जंग छिड़ गई है। हालांकि जजपा का गठन इनैलो से अलग होकर ही हुआ था लेकिन तब से दोनों के बीच राजनीतिक और जुबानी जंग चली आ रही है। इस बार विधानसभा चुनाव में इनैलो दो सीट जीत पाई जबकि जजपा का खाता भी नहीं खुला। 

जजपा जहां पार्टी के पोस्टरों पर स्व. ओमप्रकाश चौटाला का फोटो लगाने की जिद पर अडिग है तो वहीं इनैलो इस बात पर अड़ी है कि जजपा को फोटो लगाने का अधिकार नहीं है। ऐसे में यह मुद्दा अब कानून की चौखट तक भी जा सकता है।अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि जजपा अपनी जिद में ऐसा करती है तो वे पहले केंद्रीय चुनाव आयोग के पास जाएंगे। वहां पर न्याय नहीं मिला तो इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खुले हैं। पहले भी ऐसे केस वहां जाते रहे हैं। इसके बाद कार्यकर्ताओं को कोई सख्त कदम उठाना पड़ा तो वह भी उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।

अभय चौटाला ने अजीत पवार और शरद पवार का दिया उदाहरण

अभय सिंह चौटाला ने अजीत पवार और शरद पवार का उदाहरण दिया। उन्होंने स्व. बंसीलाल व देवीलाल के भी उदाहरण दिए। अजीत पवार चाहकर भी शरद पवार का फोटो अपनी पार्टी के पोस्टरों पर नहीं लगा पाए थे। रणबीर महेंद्रा को लोगों ने अपने पिता बंसीलाल का फोटो लगाने से मना कर दिया था। रणजीत सिंह चौटाला आठ बार चुनाव हारे और देवीलाल के फोटो लगाने का भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। रणजीत चौटाला जब भी चुनाव जीते तो ओमप्रकाश चौटाला की वजह से ही जीते इसलिए जजपा का अपनी पार्टी के पोस्टरों पर स्व. ओमप्रकाश चौटाला का फोटो लगाने का कोई अधिकार नहीं है। वे पार्टी के गद्दार हैं।

चौटाला हमारे परिवार व राजनीति के मुखिया, उन पर किसी एक का हक नहीं हैः दुष्यंत

पूर्व डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला ने सफाई दी कि जब जजपा का गठन हुआ था, तब ओमप्रकाश चौटाला की फोटो हमारी पार्टी के पोस्टर पर नहीं लगाने की मजबूरी थी, क्योंकि वे इनैलो के अध्यक्ष थे। हमने चूंकि सारी राजनीति ओमप्रकाश चौटाला से सीखी है और अब वे इस दुनिया में नहीं हैं तो हम उनका फोटो अपनी पार्टी के पोस्टर पर लगा सकते हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला हमारे परिवार व राजनीति के मुखिया हैं। उन पर किसी एक का हक नहीं है। हमने पहले ही ऐलान कर दिया था कि जब ओमप्रकाश चौटाला हमारे विरोधी दल इनैली के अध्यक्ष नहीं रहेंगे, तब हम उनकी फोटो अपनी पार्टी के पोस्टर पर लगाएंगे, तो ऐसे में किसी को क्या परेशानी हो सकती है।

यहां से शुरू हुआ विवाद

यह विवाद दिनों से तब शुरू हुआ जब रोहतक में जजपा अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने घोषणा की थी कि वे अपनी पार्टी के पोस्टरों पर स्व. ओमप्रकाश चौटाला की फोटो लगाएंगे। अजय चौटाला की इस घोषणा के बाद इनैलो प्रमुख अभय सिंह चौटाला ने तीखा जवाब देते हुए कहा था कि ये लोग इनैलो पार्टी के गद्दार हैं, मेरे पैर में जूता है और उन्हें ओमप्रकाश चौटाला का फोटो अपनी पार्टी के पोस्टर पर नहीं लगाने दिया जाएगा। अभय सिंह के इस बयान के बाद अजय सिंह का जवाब आया था कि कुछ लोग भले ही आठ नंबर का जूता पहनते हों लेकिन मेरे पैर में 13 नंबर का जूता आता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!