वेटरनरी हॉस्पिटल में CM फ्लाइंग का छापा,  तैनात डॉक्टर मिले गैरहाजिर...स्टॉक में मिली Expiry दवाएं

Edited By Isha, Updated: 20 May, 2025 04:07 PM

cm flying raids veterinary hospital posted doctor found absent

हांसी के नजदीकी गांव भाटला स्थित वेटरनरी हॉस्पिटल में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम डॉ सुनैना के नेतृत्व में अचानक छापा मारा। मौके पर तहसीलदार दयाचंद बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे

हांसी(संदीप सैनी): हांसी के नजदीकी गांव भाटला स्थित वेटरनरी हॉस्पिटल में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम डॉ सुनैना के नेतृत्व में अचानक छापा मारा। मौके पर तहसीलदार दयाचंद बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। छापेमारी के दौरान हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर गैरहाजिर पाए गए।  सूत्रों के अनुसार, टीम को पहले से सूचना मिली थी कि हॉस्पिटल में नियमित रूप से स्टाफ की अनुपस्थिति रहती है और सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं हैं। छापे के दौरान न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही आवश्यक दवाइयों व उपकरणों का रिकॉर्ड संतोषजनक पाया गया। 

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुनैना ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी के लिए सीएम फ्लाइंग की टीम 7:50 मिनट पर अस्पताल पहुंच गई थी। जबकि वेटरनरी सर्जन रितु 9:15 बजे पहुंची। गौरतलब है कि पशु अस्पताल में चार पद स्वीकृत हैं जिनमें एक सर्जन, एक VLDA, एक अटेंडेंट और एक स्वीपर शामिल है। VLDA ने 9 बजे छुट्टी के लिए आवेदन किया जबकि स्वीपर मेडिकल रेस्ट पर हैं।
स्वीपर के बेटे से सफाई का काम करवाया जा रहा था। एक्सपायरी दवाएं भी स्टॉक से मिली हैं।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार दयाचंद ने कहा कि इस कार्रवाई के लिए सीएम फ्लाइंग और उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को लिखा जा रहा है कि स्टाफ स्टाफ समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहा और स्टॉक में भी भारी अनियमितता पाई गई है। इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। और गैरमौजूद कर्मचारियों के लिए उच्च अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!