Edited By Manisha rana, Updated: 20 May, 2025 01:44 PM

हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के पोते और पूर्व बीजेपी के विधायक भव्य बिश्नोई तीन महीने पहले पिता बने थे। भव्य और IAS परी बिश्नोई को 25 फरवरी को बेटी हुई थी।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के पोते और पूर्व बीजेपी के विधायक भव्य बिश्नोई तीन महीने पहले पिता बने थे। भव्य और IAS परी बिश्नोई को 25 फरवरी को बेटी हुई थी। परी बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं।
2023 में हुई थी परी और भव्य की शादी
भव्य बिश्नोई और उनकी IAS पत्नी परी बिश्नोई की ये पहली संतान है। परी बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर से आती हैं। दिसंबर 2023 को भव्य और परी की शादी हुई थी। IAS बनने के बाद परी बिश्नोई की पहली पोस्टिंग सिक्किम की राजधानी गंगटोक में थी। बाद में परी बिश्नोई ने अपना कैडर हरियाणा करवा लिया था।
बता दें कि बिश्नोई परिवार का हरियाणा की राजनीति में तगड़ा दबदबदा रहा है। इस परिवार से आने वाले चौधरी भजनलाल तीन बार हरियाणा के सीएम चुने आए और आज तक सबसे ज्यादा दिन हरियाणा का सीएम बने रहने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई पूर्व में हिसार से सांसद रह चुके हैं और उनके दूसरे बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के डिप्टी सीएम रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)