Edited By Manisha rana, Updated: 20 May, 2025 04:37 PM

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के चलते चर्चा में आईं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की एक डायरी मिली है, जिसमें पाकिस्तान के बारे में तमाम जानकारियां दी गई हैं।
हिसार (विनोद सैनी) : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के चलते चर्चा में आईं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की एक डायरी मिली है, जिसमें पाकिस्तान के बारे में तमाम जानकारियां दी गई हैं। पुलिस को ज्योति की डायरी मिलने से कई राज उजागर होंगे।

ज्योति ने डायरी में पाकिस्तान को लेकर लिखा है पाकिस्तान से दस दिनों का सफर तय करके आज गई हूं। अपने देश इंडिया भारत। इस दौरान पाकिस्तान के आवास से काफी मोहब्बत मिली है। हमारे सस्क्राइबर फ्रेंडस भी हमसे मिलने आए। लाहौर घुमन के लिए मिला तो दो का वक्त काफी कम था। सरहदो की दूरियां पता नही कब तक बरकरार रहेगी पर दिलो के जो गिले शिकवे हैं, वो मिट जाए। हम सब एक ही धरती, एक ही मिट्टी के है। अगर ऐसा कुछ हो जिसका वीडियो में शेयर न किया तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते है अब दीजिए इजाजत पाकिस्तान की सरहद यही तक थी। ज्योति ने लिखा है कि पाकिस्तान सरकार इंडियन के लिए गुरुद्वारे और मंदिरों के रास्ते खोले, सहूलियत पैदा करें कि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं। वहां के मंदिरों का भी प्रोटेक्ट करें और अपनी फैमिली जो (1947) के समय बिछड़ गए थे उनसे मिल पाए।
बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा जब बाहर जाती थी तो डायरी में मन की बात का जिक्र जरूर करती थी। पाकिस्तान की जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति की कुछ नई बातें सामने आई है। रात एक बजे तक एडिट का काम करती थी, वीडियो बनाती, अपलोड करती थी। टूर पर जाती तो अपने पिता से दिल्ली जाने की बात कह कर जाती थी।

ज्योति ने आठ पेज पर अंग्रेजी में लिखा है जबकि पाकिस्तान के बारे में तीन पेज पर हिन्दी में लिखा है। ज्योति ने इंडोनेशिया वाली ट्रिप की वीडियो अपलोड करके लाख रुपये खर्च होने का ज़िक्र किया था। परिजनों ने कमरे से ज्योति की तस्वीर हटा दी है। पिता ने सभी फोटो को हटा दिया है। परिजनों के अनुसार हिसार में दोस्तों के पास कुछ देर के लिए जाती थी, उनके घर पर कोई नही, आता था। सभी जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)