Edited By Manisha rana, Updated: 20 May, 2025 02:14 PM

फरीदाबाद में आज लघु सचिवालय की बिल्डिंग को बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में आज लघु सचिवालय की बिल्डिंग को बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस बल डॉग स्कॉट और बमरोधक दस्ते के साथ टीम ने सभी सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद विभिन्न कार्यालय की टीम ने जांच की।
उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार प्रातः लगभग 6:30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लघु सचिवालय में बम होने की सुचना दी गयी थी। सूचना मिलते ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल और डॉग स्क्वॉड टीम को तुरंत अलर्ट किया गया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कार्यालय खुलने से पहले ही सचिवालय परिसर की संपूर्ण और सघन जांच पूरी कर ली। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि ईमेल के माध्यम से जो सुचना प्राप्त हुई थी, वो केवल अफवाह साबित हुई। वर्तमान में लघु सचिवालय में सभी कार्य सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं। प्रशासन आम जन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। इस प्रकार की अफवाह फैलाने पर प्रशासन संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)