जारी हुई HTET के लिए गाइडलाइन, परीक्षा से 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य... इन बातों का रखें खास ध्यान

Edited By Isha, Updated: 13 Jul, 2025 10:04 AM

guidelines for htet released

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) इस बार 30 और 31 जुलाई को प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 26-27 जुलाई को प्रस्तावित थी,

चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) इस बार 30 और 31 जुलाई को प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 26-27 जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन उसी तारीख को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के आयोजन के चलते यह बदलाव किया गया।


HTET परीक्षा में इस बार कुल 4 लाख 5 हजार 377 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें सबसे अधिक गुरुग्राम जिले के 42,783 परीक्षार्थी हैं, जबकि सबसे कम नूंह जिले के मात्र 7,085 हैं। इसका सीधा असर परीक्षा केंद्रों पर भी पड़ा है। गुरुग्राम में 143 सेंटर बनाए गए हैं, जो राज्य में सबसे अधिक हैं, जबकि नारनौल जिले में सबसे कम या कई स्तरों पर शून्य केंद्र बनाए गए हैं।


परीक्षा स्तर अनुसार विवरण:

  • लेवल-1 (PRT): 82,917 परीक्षार्थी — गुरुग्राम (10,334), पंचकूला (1,483)
  • लेवल-2 (TGT): 2,01,517 परीक्षार्थी — गुरुग्राम (20,122), नूंह (3,207)
  • लेवल-3 (PGT): 1,20,943 परीक्षार्थी — गुरुग्राम (12,327), नूंह (1,395)


परीक्षा केंद्रों की संख्या

  • लेवल-1: 280 सेंटर — गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 34, नारनौल में शून्य
  • लेवल-2: 673 सेंटर — गुरुग्राम 69, नारनौल 10
  • लेवल-3: 399 सेंटर — गुरुग्राम 40, नारनौल शून्य

 
शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में HBSE अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। इस दौरान मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन और अंगूठे के निशान लिए जाएंगे।


भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय में एक हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जिससे सभी केंद्रों की लाइव निगरानी की जाएगी। सभी सेंटरों के बाहर धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को रोका जा सके।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!