85 साल से रह रहे परिवार का बिजली मीटर उतारना पड़ा महंगा, ऊर्जा मंत्री अनिल विज के निर्देश पर LDC गुरविंदर सिंह निलंबित

Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Jul, 2025 08:55 PM

anil vij suspended ldc gurvinder singh on 85 years old meter removal issue

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज के सख्त रुख के बाद बर्फखाना, अंबाला छावनी में 85 वर्षों से रह रहे परिवार का बिजली मीटर उतारने के मामले में कार्रवाई की गई है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में कार्यरत गुरविंदर सिंह (LDC) को निलंबित कर दिया गया है।

अंबाला: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज के सख्त रुख के बाद बर्फखाना, अंबाला छावनी में 85 वर्षों से रह रहे परिवार का बिजली मीटर उतारने के मामले में कार्रवाई की गई है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) में कार्यरत गुरविंदर सिंह (LDC) को निलंबित कर दिया गया है।

गुरविंदर सिंह वर्तमान में एसडीओ ऑपरेशन, सब डिवीजन नंबर-2, अंबाला कैंट में तैनात थे। निलंबन के बाद उनका मुख्यालय एसई, ऑपरेशन सर्कल, पंचकूला में तय किया गया है।

परिवार ने की थी शिकायत

बर्फखाना की वह जमीन, जिस पर मारसेलिनो नारनौहां का परिवार पिछले 85 वर्षों से रह रहा है, वहां बिजली मीटर उतारने की शिकायत खुद पीड़ित परिवार ने की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

अन्याय किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं: ऊर्जा मंत्री

विज ने स्पष्ट किया कि "जो लोग दशकों से रह रहे हैं, उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। अधिकारियों को संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए।" उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!