Half Marathon in Kaithal: कनशे के खिलाफ दौड़े हजारों लोग, CM सैनी ने हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी

Edited By Isha, Updated: 13 Jul, 2025 11:46 AM

half marathon held in kaithal

कैथल में 13 जुलाई को सुबह 5 बजे हाफ मैराथन का आयोजन किया गया ।  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसका शुभारंभ किया। इस  मैराथन का पैरालंपिक तीरंदाज हरविंदर सिंह और पर्वतारोही रीना भाटी को मैराथन

कैथल(जयपाल रसूलपुर): हरियाणा के कैथल जिले में रविवार को आयोजित हाफ मैराथन में हजारों युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने सड़कों पर दौड़ लगाकर नशे के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। इस आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से न सिर्फ युवा फिट रहते हैं, बल्कि नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से भी दूर रहते हैं।

इस हाफ मैराथन में भाग लेने वालों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में भारतीय पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट व पद्मश्री तीरंदाज हरविंदर सिंह और प्रसिद्ध पर्वतारोही रीना भाटी को मैराथन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। दोनों ने मंच से युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य तय करके मेहनत से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने मंच से अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि “बच्चों की सही परवरिश तभी संभव है जब माता-पिता उन्हें पर्याप्त समय दें। अगर घर का माहौल सकारात्मक हो तो बच्चा नशे की ओर नहीं जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि “नशा करने वाले व्यक्ति को समाज से बहिष्कृत करने की बजाय उसे सहयोग देकर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए।”

 

PunjabKesari
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाफ मैराथन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। प्रतिभागियों में युवाओं के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों ने भी हिस्सा लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) के अभ्यर्थियों के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे युवाओं के लिए उचित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करेगी ताकि वे परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंच सकें।

कार्यक्रम में हरियाणा खेल विभाग, जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने मिलकर व्यवस्था संभाली। मैराथन के अंत में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!