Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 May, 2025 03:01 PM

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें चरखी दादरी के वैश्य कन्या स्कूल की छात्रा नैंसी ने बिना कोचिंग पढ़ाई कर टॉप टेन की लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त करते हुए कामयाबी हासिल की है। दो बहनों में बड़ी नैंसी...
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें चरखी दादरी के वैश्य कन्या स्कूल की छात्रा नैंसी ने बिना कोचिंग पढ़ाई कर टॉप टेन की लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त करते हुए कामयाबी हासिल की है। दो बहनों में बड़ी नैंसी ने द्वारा 500 अंकों में से 493 अंक यानी 98.60 प्रतिशत रिजल्ट पाने के बाद उसके परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं छोटी बहन भी अपनी नैंसी की राह पर 9वीं कक्षा में पढ़ते हुए टॉपर बने। बेटी व परिवार का सपना है कि वह अपनी सफलता को आगे बढ़ाते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बने।
मूल रूप से संदीप अपने परिवार के साथ चरखी दादरी के एमसी कालोनी में रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी नैंसी ने दादरी के ही वैश्य कन्या सीनियर सकेंडरी स्कूल में पढ़ते हुए 12वीं कॉमर्स संकाय से हरियाणा बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिसमें नैंसी ने 493 अंक लेकर जहां स्टेट की टॉप टेन मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त करके यह उपलब्धि हासिल की है। नैंसी ने अकाउंट व अर्थशास्त्र विषय में पूरे 100 नंबर लिए हैं। नैंसी के पिता संदीप निजी कंपनी में काम करतें हैं व माता सुमन देवी घर पर बच्चों को पढ़ाई को लेकर गाइड भी करते हैं।
पिता संदीप व माता सुमन ने बताया कि नैंसी फिलहाल जयपुर में सीए की कोचिंग ले रही है और वह सीए बनना चाहती है। उन्होंने बताया कि नैंसी निरंतर पढ़ाई करती रही हैं और साल भर में कभी ऐसा दिन नहीं हुआ कि जब उन्होंने अपनी किताबों को पढ़ा ना हो। बच्चों को बचपन से ही बेहतर गाइड करना चाहिए क्योंकि अचानक पढ़ाई का प्रेशर उन्हें परेशान कर सकता है। इसलिए यदि शुरू से ही पढ़ाई का माहौल बनाया जाए तो बच्चों को कभी भी सफलता के लिए दबाव बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)