Edited By Isha, Updated: 20 May, 2025 11:34 AM

जासूसी के मामले में गिरफ्तार कैथल के देवेंद्र सिंह की रिमांड अवधि 23 मई तक बढ़ा दी गई है। सोमवार को तीन दिन का पुलिस रिमांड समाप्त होने पर उसे एसीजेएम विरेन कादियान की अदालत ने पेश किया गया।
कैथल: जासूसी के मामले में गिरफ्तार कैथल के देवेंद्र सिंह की रिमांड अवधि 23 मई तक बढ़ा दी गई है। सोमवार को तीन दिन का पुलिस रिमांड समाप्त होने पर उसे एसीजेएम विरेन कादियान की अदालत ने पेश किया गया। अदालत ने उसे चार दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
इधर, एसपी आस्था मोदी ने कहा कि पूछताछ के दौरान देवेंद्र के मोबाइल फोन से लगभग 300 जीबी डाटा रिकवर किया है। इसकी जांच चल रही है। उनके अनुसार आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने पटियाला डिफेंस एरिया की वीडियो पाकिस्तान भेजी थी। । उसके मोबाइल से व्हाट्सएप इन संपर्कों के साथ बातचीत के सबूत मिले हैं। सोमवार को उसकी तीन दिन की रिमांड समाप्त होने के बाद पुलिस ने प्रथम श्रेणी न्यायिक अधिकारी वीरेन काद् यान की अदालत में पेश किया। अदालत ने पुलिस के आग्रह पर चार दिन के लिए रिमांड बढ़ा दिया है।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया, आरोपी के कब्जे से पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं। दोनों डिवाइस से करीब 300 जीबी डाटा मिला है। डाटा की जांच की जा रही है। आरोपी ने पाकिस्तान को क्या सूचनाएं भेजी हैं, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही उसके बैंक खाताें की भी जांच कर रहे हैं।
उन्होंने बताया, अब तक की जांच में यह भी सामन आया कि आरोपी देवेंद्र पाकिस्तान के चार खुफिया एजेंटों को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल अथवा वीडियो के माध्यम से सूचनाएं भेज रहा था। इस दौरान पटियाला मिलिट्री कैंट की भी सूचनाएं शेयर की गई हैं। बताया जा रहा है कि देवेंद्र सिंह अपने पास दो मोबाइल फोन रखता था। हरियाणा-पंजाब से पकड़े गए और आरोपियों के साथ देवेंद्र सिंह का फिलहाल कोई लिंक नहीं मिला है।