महंगाई और टैक्स की मार से त्रस्त जनता, भाजपा सरकार कर रही है सिर्फ झूठा प्रचार: कुमारी सैलजा

Edited By Isha, Updated: 20 May, 2025 03:28 PM

people are suffering due to inflation and tax burden

भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश की जनता की असल समस्याओं से मुंह मोड़े बैठी है। महंगाई और टैक्स की दोहरी मार से आज हर वर्ग की जेब कट रही है, लेकिन केंद्र सरकार आँखें मूंदे प्रचार-प्रसार में लगी है

चंडीगढ: भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश की जनता की असल समस्याओं से मुंह मोड़े बैठी है। महंगाई और टैक्स की दोहरी मार से आज हर वर्ग की जेब कट रही है, लेकिन केंद्र सरकार आँखें मूंदे प्रचार-प्रसार में लगी है। यह कहना है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैैलजा का। सांसद कुमारी सैलजा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की। कुमारी सैलजा देश का मध्यम वर्ग आज हर मोर्चे पर लुट रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग और रोजमर्रा के खर्च अब आम परिवार की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं केवल अपने प्रचार की चिंता है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि शिक्षा पर हर साल 10-15 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी, स्कूल फीस, ट्यूशन, किताबें, यूनिफॉर्म और बस शुल्क आम अभिभावकों के लिए असहनीय बोझ बन चुके हैं। प्राइवेट संस्थानों में तो लोगों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है अब इस मामले में सरकारी संस्थान भी लोगों की पहुंच से परे होते जा रहे हैं। इसी प्रकार बात अगर मेडिकल सुविधाओं की करें तो इलाज और दवाओं का खर्च हर साल 12-14 प्रतिशत बढ़ रहा है। निजी अस्पतालों की मनमानी और दवाइयों पर जीएसटी ने चिकित्सा को गरीबों के लिए लगभग असंभव बना दिया है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि बैंकिंग की हर छोटी सेवा चाहे एटीएम हो, एसएमएस हो या फॉर्म जमा करना शुल्क के दायरे में लाया जा चुका है। उन्होंने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि दूध-दही, आटा-चावल, बच्चों का खाना तक जीएसटी की जकड़ में है। जिससे आम आदमी की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। गाड़ी चलाना भी अब विलासिता बनता जा रहा है क्योंकि फास्टैग, बीमा और मेंटेनेंस पर सालाना 10-15 प्रतिशत का बोझ लगातार बढ़ रहा है। कुमारी सैलजा ने कहा कि ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, यह आम आदमी की रोज की तकलीफ है।


सरकार ने जनता को राहत देने की बजाय उसे ही बोझ बना दिया है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत प्रभाव से आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स में राहत दे। इसी प्रकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नियंत्रणकारी नीति बनाई जाए। आम उपभोक्ता सेवाओं पर लग रहे अनावश्यक शुल्क वापस ले, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर मंच पर जनता की आवाज बुलंद करती रहेगी और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से ही लोगों को राहत देने की बजाय आर्थिक रूप से कमजोर करने की नीतियां लागू की जा रही हैं।

ऊपर से लोगों को परेशान करने के लिए तरह-तरह की आइडियां बनाने के लिए लाइनों में लगाया जा रहा है। बीजेपी डिजिटल इंडिया की तो बात करती है पर विभागों में आए दिन सर्वर बंद होने से लोगों को परेशानी सिवाय कुछ हाथ नहीं लगता। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों की समस्याओं का हल करने या महंगाई से राहत देने की बजाय मुद्दों से हटकर कोई न कोई ऐसे शगूफे छोड़ती रहती है ताकि असली मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाया जा सके।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!