Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Jan, 2025 09:21 PM
हरियाणा स्टीलर्स टीम प्रो कबड्डी चैंपियंस का हिसार में ज़ोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान लंबा रोड शो भी निकला गया। रोड़ शो हिसार के जिंदल पुल से शुरू होकर हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के गिरी सेंटर तक निकाला गया। इस मौके पर हिसार की विधायक...
हिसार (विनोद सैनी) : हरियाणा स्टीलर्स टीम प्रो कबड्डी चैंपियंस का हिसार में ज़ोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान लंबा रोड शो भी निकला गया। रोड़ शो हिसार के जिंदल पुल से शुरू होकर हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के गिरी सेंटर तक निकाला गया। इस दौरान जेएसडब्ल्यू सपोर्ट्स की हरियाणा स्टीलर्स टीम जो प्रो कबड्डी लीग में चैंपियंस बनी थी उनका खेल प्रेमियों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि टीम का चैंपियन बनना हमारे लिए गर्व की बात है।
सावित्री जिंदल ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी खेलों में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। और वह उम्मीद करती हैं कि खिलाड़ी आगे भी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करके हरियाणा प्रदेश को अव्वल स्थान पर ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रोत्साहन दिया जाएगा। और खेलों में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने खेलने वाले बच्चों से अपील करते हुए कहा कि खेल में अगर लगातार मेहनत करें तो खिलाड़ी ऊंचाइयों को छूकर अपने देश अपने राज्य और परिजनों का नाम रोशन कर सकता है।
हरियाणा का खेलों में विश्वभर में बजता डंका- जिंदल
वहीं जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के संस्थापक और निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि हरियाणा का खेलों में पूरे विश्वभर में डंका बजता है। हरियाणा के खिलाड़ी प्रत्येक फील्ड में विश्व स्तर पर मेडल जीतकर लाते हैं। ऐसे में हम हरियाणा के खिलाड़ियों को हमेशा स्पॉट करते रहेंगे। और आगे बढ़ते रहेंगे। पार्थ जिंदल ने कहा कि हमारी टीम काफी मेहनती है। जो इस बार हमारे हरियाणा को पहले पायदान पर आए हैं। हमने ट्रॉफी जीती है। इससे पहले पिछली बार हम दूसरे स्थान पर थे।
हमने बड़ी जीत हासिल की- पार्थ जिंदल
उन्होंने कहा कि हमारी टीम अब्बल आने पर टीम के कोच, खिलाड़ियों का खेल में अच्छा प्रदर्शन रहा है। और आगे भी प्रो कबड्डी में खेल में अच्छा योगदान रहेगा। यही हम आशा करते हैं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों खिलाड़ियों में से चयनित करके अच्छे खिलाड़ी निकल जाते हैं। और जो अच्छे खिलाड़ी अपनी योग्यता के आधार पर जीत हासिल करते हैं। तो ऐसे में हमने बड़ी जीत हासिल की है। और आगे भी हमारे खिलाड़ी अच्छा योगदान देंगे। प्रो कबड्डी लीग के कप्तान जयदीप दहिया हेड कोच मनप्रीत सिंह मनप्रीत सिंह ने जेएसडब्ल्यू के अधिकारियों व हिसार की पूर्व मंत्री श्रीमती सावित्री जिंदल का भी जीत के लिए आभार व्यक्त किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)