प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 दिसम्बर को पानीपत में होगा आगमन, महिला सशक्तिकरण का देंगे मजबूत संदेश

Edited By Isha, Updated: 26 Nov, 2024 12:48 PM

prime minister narendra modi will arrive in panipat on 9 december

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पानीपत के सेक्टर 13-17 में तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक धरा पर होने वाला यह

चंडीगढ़ चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पानीपत के सेक्टर 13-17 में तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक धरा पर होने वाला यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देगा। जब भी प्रधानमंत्री हरियाणा में आते हैं तो हरियाणा के लोगों को विशेष सौगात देकर जाते हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत भी प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 में पानीपत की ऐतिहासिक धरा से की थी। नायब सिंह सैनी ने सभा स्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा की जनता ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विकास का एक सकारात्मक संदेश दिया है, जिसका असर महाराष्ट्र के चुनाव पर भी दिखाई दिया।

बीमा सखी योजना की होगी शुरूआत

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनका लाभ महिलाओं को मिल रहा है। नमो ड्रोन दीदी के नाम से संचालित की जा रही योजना का लाभ लेकर महिलाएं सशक्त होगी और 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बीमा सखी योजना का शुभारम्भ करेंगे। इससे देश की लाखों महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए एलआईसी के एमडी को कहा कि इस योजना का हरियाणा के हर गांव में प्रचार-प्रसार किया जाए।

संकल्प पत्र के वायदों को किया जाएगा पूरा

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर 9 दिसम्बर को हरियाणा को कई सौगातें मिल सकती है, इसकी संभावना है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में जो वायदे किये गए है उन्हें पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता ने तीसरी बार सत्ता की कमान भारतीय जनता पार्टी को सौंपी है। यह विकास की जीत है। लोगों के विश्वास को कायम रखा जाएगा व तीसरी बार की इस जीत में सरकार और तेजी से विकास कार्य करेगी। 

करनाल तक दौड़ेगी मेट्रो 

उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल संविधान को लेकर भ्रम पैदा कर सरकार की छवि खराब करने का यास कर रहे है, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं होंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल में मेट्रो पहुंचाने की संरचना तैयार की जा रही है जिस पर आगामी समय में कार्य होगा।

ये भी रहे मौजूद

इस मौके पर विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, विधायक प्रमोद विज, मनमोहन सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!