Edited By Manisha rana, Updated: 28 Jul, 2024 11:41 AM
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लापता चल रहे 22 वर्षीय युवा रवि मौण की करीब पांच माह बाद परिवार के लोगों को मौत की खबर मिली है। दुख और बेबसी का पहाड़ परिवार पर उस समय टूट पड़ा, जब दूतावास ने शव को परिजनों के सुपुर्द करने के लिए पहचान के तौर पर युवा की माता...
हरियाणा डेस्क : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लापता चल रहे 22 वर्षीय युवा रवि मौण की करीब पांच माह बाद परिवार के लोगों को मौत की खबर मिली है। दुख और बेबसी का पहाड़ परिवार पर उस समय टूट पड़ा, जब दूतावास ने शव को परिजनों के सुपुर्द करने के लिए पहचान के तौर पर युवा की माता की डीएनए रिपोर्ट मांगी है। जबकि वे दुनिया में नहीं है। पिता के बेहद बीमार होने की स्थिति में बड़े भाई अजय मौण डीएनए के लिए आगे आए हैं। सुरजेवाला ने ट्वीटर हैंडल पर भाजपा सरकार को घेरा।
वहीं सुरजेवाला ने एक्स हैंडल पर लिखा कि रुस में कलायत, कैथल निवासी रवि मटौर की मौत की खबर हृदयविदारक है। ये हरियाणा की भाजपा सरकार के निकम्मेपन व मोदी सरकार की आपराधिक अनदेखी का जीता जागता सबूत है। क्या इससे भी दुःख की कोई बात हो सकती है कि 7 अप्रैल, 2024 को मैंने विदेश मंत्री, भारत सरकार को रवि मटौर व अन्य रुस में फँसे युवाओं बारे पूरी स्थिति की लिखित जानकारी दें दी थी। उनकी घर वापसी की गुहार लगाई थी और आश्वासन भी दिया गया था पर फिर भी ये दुःखद दिन देखना पड़ा? क्या ये सही नहीं कि भाजपा ने ये प्रचारित किया कि प्रधानमंत्री अपनी रुस यात्रा के दौरान वहाँ के राष्ट्रपति पुतिन से हमारे बच्चों की घर वापसी की बात कर आए हैं और ये जल्द से जल्द हो जाएगा?
उन्होंने कहा कि क्या ये सही नहीं कि हम तो मोदी सरकार के दरवाजे खटखटाते रहे पर मनोहर लाल खट्टर और नायब सैनी “मौन” धारण करते रहे? ये लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे, जबकि हरियाणा के बच्चे आखिरी सिसकियां लेते रहे? क्या हरियाणा सरकार, खट्टर व सैनी की कोई जिम्मेवारी नहीं? क्या भाजपा के विधायक व सांसद की कोई जबाबदेही नहीं? क्या अब हरियाणा सरकार व नायब सैनी रवि मटौर का पार्थिव शरीर वापस कैथल लाने का इंतज़ाम करेंगे? क्या परिवार के आँसू पोंछेंगे? क्या परिवार को आर्थिक सहायता व राहत देंगे? क्या अपने मंत्री को रुस भेजकर रवि को वापस लाएंगे? या फिर अखबार में इश्तहार दें, चंद दिनों की सरकार पर इतराने का काम ही करते रहेंगे? जान लें कि जनता आपको माफ नहीं करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)