Edited By Manisha rana, Updated: 04 Jul, 2022 12:06 PM

टोहाना शहर में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नरवाना रोड पर छापेमारी की जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जुआ राशि सहित 11 जुआरियों को...
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नरवाना रोड पर छापेमारी की जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जुआ राशि सहित 11 जुआरियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि 11 लोगों में 2 सरकारी कर्मचारी भी शामिल है जिसमें एक पंचायत विभाग का सचिव विजय भाटिया बताया गया है। डीएसपी शाकिर हुंसेन ने बताया कि एसआई अशोक कुमार के पास गुप्त सुचना आई थी कि नरवाना रोड पर कार्यालय में जुआ खेला जा रहा है जब पुलिस की टीम मौके पर पंहुची तो वहां से 52 ताश के पत्ते, 57 हजार की राशि रहित 11 लोगों को काबू किया है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों की जेब की तलाशी लेने पर 1 लाख 25 हजार रुपए भी बरामद किए है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)