Edited By Isha, Updated: 15 Apr, 2025 08:19 AM

साइबर क्राइम मानेसर थाना पुलिस ने लग्जरी अपार्टमेंट से टास्क बेस्ट व इन्वैस्टमैंट के नाम पर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साइबर ठगी करने के लिए रोजाना रेवाड़ी से गुडगांव आता था
गुड़गांव: साइबर क्राइम मानेसर थाना पुलिस ने लग्जरी अपार्टमेंट से टास्क बेस्ट व इन्वैस्टमैंट के नाम पर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साइबर ठगी करने के लिए रोजाना रेवाड़ी से गुडगांव आता था। पुलिस ने आरोपी को इयूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
साइबर क्राइम मानेसर के ए. एस. आई. संजीव कुमार की टीम ने सूचना के आधार पर सफायर मॉल के पास वाटिका इंडिया नेक्स्ट सोसाइटी के फ्लैट नंबर 3 में रेड कर एक युवक को काबू कर लिया। हालांकि पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी की पहचान कोसली रवाड़ी के रहने वाले हर्ष के रूप में हुई। पुलि कब्जे से दर्जनों एटीएम कार्ड बैंकक मोबाइल लैपटॉप, दो सोने के बिस्कुट व एक चैन सहित अन्य सामान भी बरामद कि है।
प्रारंभक तौर पर जांच में सामने आया कि आरोपी टेलीग्राम पर चेट के माध्यम से लोगों को ठग रहा था। वह लोगों को ठान्क देकर उनसे उगी करता है। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी से बरामद मोबाइल सिम की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को ठगा है और उनसे कितनी राशि वसूल की है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह एटीएम कार्ड और चेकबुक इसके पास किस तरह से आई गरम यह किस तरह से लेता था इसकी भी जांच की जा रही है।
आरोपी साइबर ठगी गिरोह के एक चैनल पार्टन्व के रूप में काम करता था। जोरात सिम और अन्य सामान के साथ घाउंड और गिरोह सरगना के बीच में एक कड़ी है। यानि का सीधे उगी नहीं करता था बल्कि उऔर उनके आकाओं के बेच के सारे ऑनलाइन काम करता था।