नशा तस्करी के सरगानाओं पर प्रहार  के लिए पुलिस है तैयार, 75 नशा तस्करों की करोड़ों रुपए की संपत्ती हुई जब्त

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 16 Sep, 2023 10:27 PM

police is ready to attack drug smuggling leaders

नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देश के बाद प्रदेश में 100 से अधिक नशा तस्करों की कुंडली तैयार की गई है और और इससे पहले पुलिस की ओर से नशा...

चंडीगढ़: नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देश के बाद प्रदेश में 100 से अधिक नशा तस्करों की कुंडली तैयार की गई है और और इससे पहले पुलिस की ओर से नशा तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ी जा रही है। इस कड़ी में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबसटैंस अधिनियम, 1985 द्वारा प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए करीब 342 संपत्तियों को जब्त किया है, जिनकी कुल कीमत 42.71 करोड़ रुपए से अधिक है। प्रदेश भर में फैली हुई यह संपत्तियां राज्य के 75 प्रमुख ड्रग अपराधियों की हैं।

उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थ अधिनियम के अध्याय वी.ए. के प्रावधान में प्रशासनिक अधिकारी को गैरकानूनी मादक पदार्थ व्यापार से अर्जित की गई संपत्तियों को सीज, जमा और जब्त करने की शक्ति मिलती है। इस अधिनियम के तहत नशे के कार्य में लिप्त तस्करों से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़ी संपत्तियों की वित्तीय जांच और जब्ती करने की शुरुआत की जाती है। अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्तियां पहचानी जाती है और  संबंधित स्थानीय एस.एच.ओ. द्वारा सीज़/जब्ति के आदेश तैयार किए जाते हैं।

गौरतलब है कि इन आदेशों को क्रियान्वन करने के लिए, दिल्ली में स्थित अधिकृत प्राधिकरण की मंजूरी की आवश्यकता होती है। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2000 के बाद कुरुक्षेत्र, करनाल, फरीदाबाद, सिरसा, कैथल, और कई अन्य जिलों के नशे के तस्करों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने में सफलता हासिल की गई है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अभी हाल में जब्त की गई अवैध संपतियों में भव्य मकान और महंगी गाडिय़ों से लेकर कई प्रकार की उच्च वित्तीय निवेश शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के नेक्सस को तोडऩे के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इस ऑप्रेशन का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रमुख नशा तस्करों के नेक्सस को तोडऩा और उनकी अवैध कमाई को समाप्त करना है। विशेष पहलू यह है कि अब हरियाणा पुलिस द्वारा राज्य के बैंकों, परिवहन प्राधिकरणों और राजस्व विभाग सहित कई विभागों के साथ बातचीत की जा रही है, ताकि अपराधियों द्वारा कमाई गई इस अवैध संपति के साम्राज्य को नियंत्रण में लाया जा सके। नशे के तस्करों द्वारा कमाई गई इस संपति के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है, ताकि इन संपत्तियों को भविष्य में किसी और को न बेचा जा सके और उस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सके। इसके अलावा, अवैध सम्पत्ति के मुद्दे पर भी ब्यूरो यह सुनिश्चित कर रहा है कि कठोर कदम उठाकर प्रक्रिया को सुचारू और कानूनी रूप से सुदृढ़ किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि सिरसा सहित हरियाणा के कई इलाकों में अब नशा नौजवानी को उजाड़ रहा है। पुलिस आंकड़ों के अनुसार ही हर साल लगभग 90 लोगों की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हो रही है। साल 2009 से लेकर 2021 तक 12 साल की अवधि में नशे की ओवरडोज के कारण 1,089 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान से सटे सिरसा जिला में दिल्ली, पंजाब, राजस्थान की बहुत सी महिलाएं नशे के गोरखधंधे से जुड़ी हैं। पुलिस की ओर से ही सिरसा जिला में 2016 से लेकर इस 2022 तक मादक पदार्थ तस्करी के अंतर्गत 140 से अधिक महिला तस्करों को पकडक़र इनसे भारी मात्रा में चिट्टा, स्मैक व अफीम बरामद की है। अगर हम आंकड़ों की बात करें वर्ष 2021 के दौरान हरियाणा पुलिस ने एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत 2745 मामले दर्ज किए, 3975 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 345.496 किलोग्राम अफीम, 157.259 किलोग्राम चरस, 8550.077 चूरा पोस्त, 11368.07 किलोग्राम गांजा, 29.13586 किलोग्राम हेरोइन, 1304530 गोलियां और 45280 कैप्सूल बरामद किए।

विशेष पहलू यह है कि पुलिस की ओर से नशा तस्करों की हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है और 100 से अधिक तस्करों की पहचान की गई है। अब इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए पुलिस की ओर से नशा तस्करी में शामिल लोगों की पूरी कुंडली तैयार की जाएगी। पुलिस द्वारा रणनीति बना ली गई है। खास बात यह है कि पुलिस ने इस पूरे अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को भी जोडऩे की प्लानिंग बनाई है। हरियाणा एन.सी.बी. प्रमुख ए.डी.जी.पी. ओ.पी. सिंह ने बताया कि नशा तस्करों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। हरियाणा एन.सी.बी. का अभियान जल्द ही प्रदेश के कोने कोने में फैल जाएगा।  ब्यूरो द्वारा प्रदेश में 100 बड़े ड्रग तस्करों की पहचान भी कर ली गई है। ब्यूरो वर्तमान में इन तस्करों और उनके सहयोगियों से जुड़ी चल और अचल संपत्तियों का पता लगा रही है और उनकी संभावित जब्ती के लिए एक रोड मैप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के डी.जी.पी. शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर हरियाणा पुलिस की हालिया कार्रवाइयों ने नशे के तस्करों को भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रदेश पुलिस नशे से संबंधित हर प्रकार के अपराध का पूरी ताकत से सामना करने के लिए तैयार है। हरियाणा पुलिस एक नशा-मुक्त समाज बनाने के अपने दृढ़ संकल्प पर अटल है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!