Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Apr, 2025 08:35 PM

ऐलनाबाद पुलिस की CIA टीम ने नाकाबंदी के दौरान गांव पनिहारी के बस स्टैंड से एक युवक को करीब 3 करोड़ रुपए की 450 ग्राम 09 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
सिरसा (सतनाम सिंह) : ऐलनाबाद पुलिस की CIA टीम ने नाकाबंदी के दौरान गांव पनिहारी के बस स्टैंड से एक युवक को करीब 3 करोड़ रुपए की 450 ग्राम 09 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह हैरोइन पाकिस्तान से लाई गई थी और अमृतसर के रास्ते सिरसा व आसपास के क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। पुख्ता सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को बस से उतरते ही काबू कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव जसवाल तहसील डेलो, जिला लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई हैं। उन्होंने बताया कि CIA ऐलनाबाद पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम सदर थाना क्षेत्र के गांव पनिहारी बस स्टैंड पर नाकाबंदी किए हुए थी। यहां आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी
इसी दौरान सरदुलगढ़ पंजाब की तरफ से एक बस आकर गांव पनिहारी बस स्टैंड पर रुकी। इस बस में से एक नौजवान युवक अपने हाथ में काले रंग का बैग लिए उतरा। युवक ने पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर युवक को काबू कर लिया। युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जा से करीब 3 करोड़ रुपए की 450 ग्राम 09 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।
सिरसा में करनी थी सप्लाई
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना सदर सिरसा में NDPC एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि यह हैरोइन पाकिस्तान से अमृतसर लाई गई थी। जिसे वह सिरसा और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने के लिए लाया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)