Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 May, 2025 05:55 PM

फतेहाबाद के रतिया इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस के मामले में वांछित भगौडे काबू किया है। आरोपी से 9 लाख 40 हजार रुपये की भारतीय करेंसी भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा बरामद रकम नशा तस्करी की बताई जा रही है।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद के रतिया इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस के मामले में वांछित भगौडे काबू किया है। आरोपी से 9 लाख 40 हजार रुपये की भारतीय करेंसी भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा बरामद रकम नशा तस्करी की बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेतराम उर्फ हेतु पुत्र सांगा सिंह वासी महमडा जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर रतिया में 2024 में धारा 15, 27 ए-61-85 एनडीपीएस एक्ट थाना शहर रतिया में दर्ज है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस से बचकर भाग जाता था आरोपी
जानकारी देते डीएसपी रतिया नरसिंह ने बताया कि करीब डेढ वर्ष पहले एक आरोपी सुभाष चन्द पुत्र अशोक कुमार वासी ढाणी जाखन दादी को काबू किया था। जिसके कब्जे से एक किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद की थी। आरोपी सुभाष चन्द से डोडा पोस्त खरीद के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने हेतराम उर्फ हेतु से खरीदने की बात कही थी। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी हेतराम काबू करने के लिए कई बार रेड की। लेकिन आरोपी हर बार भाग निकलता।
आरोपी पर हैं 6 मामले दर्ज
डीएसपी विशेष अभियान के तहत थाना शहर रतिया पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जा से करीब 9 लाख 40 हजार रुपये की भारतीय करेंसी भी बरामद की है। पुलिस ने जब करेंसी के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने नशा तस्करी में कमाए पैसे की बात कबूल ली। आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के 6 मामले दर्ज हैं। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)