जलघर में चल रही थी दारू पार्टी, लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा...नशे में मोटर बंद करना भूले कर्मचारी

Edited By Isha, Updated: 06 May, 2025 03:26 PM

lakhs of litres of water was wasted

पंजाब द्वारा नहरों में कम पानी छोड़े जाने के बाद जल संकट लगातार गहराता जा रहा है।शहरों के जलघरों में कुछ ही दिन कई सप्लाई के लिए पानी बचा है।आमजन से पानी बचाने की अपील भी की जा रही है।

हिसार (विनोद सैनी): -पंजाब द्वारा नहरों में कम पानी छोड़े जाने के बाद जल संकट लगातार गहराता जा रहा है।शहरों के जलघरों में कुछ ही दिन कई सप्लाई के लिए पानी बचा है।आमजन से पानी बचाने की अपील भी की जा रही है।इसी बीच कल रात हिसार में लाखों लीटर पानी सड़कों पर व्यर्थ बह गया। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर को 75% पानी सप्लाई करने वाले स्काडा जलघर में कल रात ड्यूटी पर तैनात पब्लिक हेल्थ के कर्मचारियों ने शराब पार्टी की। कर्मचारी नशे में शहर को पानी सप्लाई करने वाली मोटर चलाकर भूल गए जिससे जलघर में पानी ओवरफ्लो होकर व्यर्थ बहता रहा।पानी कई किलोमीटर दूर मेला ग्राउंड और हिसार एयरपोर्ट के नजदीक तक जा पहुंचा। मंगलवार सुबह लोग सैर करने पहुंचे तो सड़क पर पानी भरा मिला।लोगों ने जलघर के अंदर जाकर देखा तो मेज पर शराब और बीयर की बोतलें रखी थीं। साथ ही खाने पीने का सामान भी था। हालांकि लोगों को वहां कोई कर्मचारी नहीं मिला। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई।लेकिन वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर फली हुई है।

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!