ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने वसूला 1.53 करोड़ का जुर्माना... डॉक्यूमेंट्स भी किए जब्त

Edited By Isha, Updated: 25 Apr, 2025 11:01 AM

police collected a fine of rs 1 53 crore in rohtak

रोहतक में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस साल पहले चार महीनों में 27 हजार 161 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह आंकड़ा

रोहतक: रोहतक में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस साल पहले चार महीनों में 27 हजार 161 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह आंकड़ा  पिछले साल की तुलना में करीब 80 प्रतिशत ज्यादा है। पुलिस ने इन चार महीनों में 1.53 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूल किया है। इसके अलावा पुलिस ने कईं वाहनों के डॉक्यूमेंट्स को भी जब्त कर लिया है। अभियान के तहत पुलिस का मुख्य फोकस ब्लैक फिल्म,ओवर स्पीड, बुलेट पटाखा, बिना आरसी, गलत लेन में वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट और गलत पार्किंग पर रहा है। 


ट्रैफिक पुलिस ने 90 दिन से ज्यादा समय तक चालान का भुगतान न करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।  1 से 23 अप्रैल के बीच 216 वाहनों के दस्तावेज जब्त किए गए। इस मौके पर 51 चालकों ने चालान का भुगतान किया। चेकिंग के दौरान 32 वाहनों को भी जब्त किया गया है।


पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के नेतृत्व में इस अभियान को चलाया गया है। इस अभियान में उन सभी चौराहों और बाजारों में पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां पर गाड़ियों का आवागमन ज्यादा है।इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक वाईवीआर शशि शेखर का कहना है कि यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए  लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने से सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसें संभावना है कि इस फैसले से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में कमी आएगी।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!