Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Dec, 2025 09:32 PM

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोहना सिटी पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वाली महिला की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस तैनात रही और पुलिस ने सोहना के जावेद कॉलोनी में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोहना सिटी पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वाली महिला की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस तैनात रही और पुलिस ने सोहना के जावेद कॉलोनी में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
दरअसल, सोहना निवासी ताहिरा से पुलिस ने वर्ष 2022 में अवैध हेरोइन बरामद की थी। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस को सूचना थी कि ताहिरा अभी भी मादक पदार्थ सप्लाई कर रही है। वहीं यह भी सामने आया कि ताहिरा ने नशीले पदार्थों की बिक्री से अवैध रूप से धन अर्जित करके दो मंजिला अवैध मकान का निर्माण किया है। जिसके बाद डीसीपी डॉ हितेश यादव के निर्देशन में सोहना शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविन्द्र की अगुवाई में पुलिस टीम डीटीपी आरएस. बाठ व नगरपरिषद सोहना के अधिकारियों की उपस्थिति में दोपहर को जावेद कॉलोनी पहुंची। जहां भारी पुलिस की मौजूदगी में ताहिरा के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस की मुस्तैदी के करण यह कार्यवाही शांतिपूर्वक व कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित रखते हुए सम्पन्न हुई।
मामले में सोहना सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराध से अर्जित संपत्ति को कानून के तहत ध्वस्त किया जाएगा। पुलिस कानून के दायरे में रहते हुए, पूरी सख्ती के साथ कार्यवाही कर रही है और आगे भी करती रहेगी। डीसीपी साउथ डॉ. हितेश यादव ने कहा कि जो भी अपराधी नशे, चोरी, तस्करी और अवैध गतिविधियों के जरिए पैसा कमाकर या सरकारी जमीनों पर कब्जा कर करके अवैध तरीके से धन कमा रहे हैं, उनकी अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जाएगा। पुलिस ने ऐसे सभी अपराधियों का डेटा, रिकॉर्ड और उनकी अवैध संपत्तियों का विवरण तैयार कर लिया है।
अपराधी साहिल उर्फ लुक्का की अवैध झुग्गियों को ढहाया
नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोहना सिटी पुलिस ने आरोपी साहिल उर्फ लुक्का की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाई गई झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। आरोपी लुक्का ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर टीन शेड डालकर झोपड़ी बनाई थी। उसके खिलाफ चोरी तथा अन्य अपराधों के करीब पांच केस दर्ज हैं। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस तैनात रही और पुलिस ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र ने बताया कि साहिल उर्फ लुक्का नशा करने एवं चोरी की वारदातों में संलिप्त एक आदतन अपराधी है। आरोपी द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर टीन शेड डालकर झोपड़ी बनाई गई थी। इसके खिलाफ चोरी तथा अन्य अपराधों के लगभग पांच केस दर्ज हैं। शुक्रवार को डीसीपी डॉ हितेश यादव के निर्देशन में एसीपी सोहना जितेंद्र, सोहना शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविन्द्र की अगुवाई में पुलिस टीम ने डीटीपी आरएस बाठ व नगरपरिषद सोहना के अधिकारियों की उपस्थिति में मौके पर पहुंचकर आरोपी लुक्का द्वारा अवैध रूप से बनाई गई झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया।