Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 Dec, 2025 09:38 PM

गुड़गांव पुलिस ने 11 साल से फरार चल रहे हत्यारे और 9 साल से फरार चल रहे चोर को काबू कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद जब पूछताछ की गई तो करीब ढाई दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस ने 11 साल से फरार चल रहे हत्यारे और 9 साल से फरार चल रहे चोर को काबू कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद जब पूछताछ की गई तो करीब ढाई दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा सेक्टर-43 के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मुख्य सिपाही प्रवीण ने 9 साल से फरार चल रहे एक चोर को काबू किया। आरोपी की पहचान मूल रूप से राजस्थान के धोलपुर के रहने वाले शकील खान उर्फ सतीश के रूप में हुई। आरोपी चोरी करने, चोरी का सामान खरीदने के मामलों में वांछित था। आरोपी को साल 2015 में मानेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरी के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत द्वारा भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका था। पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी शकील उर्फ सतीश के खिलाफ 28 मामले गुड़गांव सहित दिल्ली, आगरा में केस दर्ज हैं।
वहीं, भोंडसी थाना क्षेत्र में साल 2014 में मारपीट के दौरान हत्या करने व हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे आरोपी बादली निवासी मनपाल को पीओ स्टाफ मुख्यालय ने गुड़गांव से काबू कर लिया है। आरोपी को अदालत ने साल 2019 में भगोड़ा घोषित किया था और उसके खिलाफ शिवाजी नगर थाने में केस भी दर्ज किया गया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।