Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Nov, 2024 09:22 PM
थाना उचाना के अंतर्गत गांव उचाना कलां में हुए लडाई-झगडे़ में गोली मारकर हत्या करने के प्रयास में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोमबीर व सचिन उर्फ सुक्खा वासी उचाना कलां के रूप में हुई...
जींद (अमनदीप पिलानिया) : थाना उचाना के अंतर्गत गांव उचाना कलां में हुए लडाई-झगडे़ में गोली मारकर हत्या करने के प्रयास में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोमबीर व सचिन उर्फ सुक्खा वासी उचाना कलां के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक चंद्रपाल ने बताया कि बीते 1 नवंबर को थाना उचाना में सूचना प्राप्त हुई कि साहिल उर्फ गोल्डी वासी उचाना कला को गोली लगने के कारण नागरिक अस्पताल उचाना दाखिल करवाया था। ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण उसे रोहतक रेफर कर दिया। जब उचाना थाना पुलिस मौके पहुंची तो उसी समय साहिल का भाई सुमित ने एक लिखित शिकायत पेश कि जिसने अपनी शिकायत में बताया कि 31 अक्तुबर को मेरा भाई दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए हमारे गांव की वाल्मीकि चौपाल में अपने दोस्तो के साथ गया हुआ था। रात करीब 12 बजे मेरा भाई साहिल अपने घर आने लगा तो चौपाल के पास भाई का रास्ता रोककर सचिन उर्फ सूखा, सोमबीर उर्फ काडू, रोहित, सागर, करण उर्फ कान्नु व अन्य ने मिलकर मेरे भाई के साथ गाली गलौज करने लगे। जब मेरे भाई ने उसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर मेरे भाई के साथ लाठी डंडों से मारपीट की, जब भाई भागने लगा तो रोहित, सागर व करण ने मेरे भाई को पकड लिया व सचिन उर्फ सुखा ने अपने हाथ मे लिये असला से मेरे भाई को जान से मारने की नीयत से सिर में गोली मारी। गोली की आवाज सुनकर मैं व परिजन मौके पर आ गये। हमें आता देख सभी मौका से भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना उचाना में अपराध 115(2),126(2),109,351(2),191(2),190 बीएनएस व 25(1)-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने जांच के दौरान हत्या करने के प्रयास में दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल हुई है। उन्हें अदालत में पेश करके आरोपी सोमबीर को जिला जेल जीन्द भेज दिया है। आरोपी का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जिस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में प्रयोग किया गया असला बरामद किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)