पुलिस व गौरक्षा दल ने संयुक्त नाका लगा पकड़ा 17 गौवंशों से भरा ट्रक, चालक गिरफ्तार

Edited By Manisha rana, Updated: 21 Sep, 2020 01:35 PM

police and cow protection team caught a joint barrier 17 truck full of cows

गुरु नानक पूरी चौकी के नजदीक रतिया चुंगी पर फतेहाबाद पुलिस व गौरक्षा दल ने नाका लगाकर 1 ट्रक को काबू किया जिसमें 17 गौवंशों को ठूस-ठूस कर भरा ...

फतेहाबाद (ब्यूरो) : गुरु नानक पूरी चौकी के नजदीक रतिया चुंगी पर फतेहाबाद पुलिस व गौरक्षा दल ने नाका लगाकर 1 ट्रक को काबू किया जिसमें 17 गौवंशों को ठूस-ठूस कर भरा हुआ था।गौरक्षा दल से गौरव गोयल ने बताया कि उसे व उसके साथी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांव शेऱखां जिवा मानसा पंजाब से गाड़ी भरकर फतेहाबाद के रास्ते उत्तरप्रदेश गौवध के लिए लेकर जाएंगे, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस कंट्रोल रुम में दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर नाका लगाया।

बता दें कि तकरीबन प्रात: 5 बजे के आसपास दर टायरी ट्रक आते हुए दिखा उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने ट्रक भगाने का प्रयास किया लेकिन आगे सड़क पर अन्य वाहन होने की वजह से उसे काबू कर लिया गया जिसमें साइड सीट पर बैठा आदमी मौके से फरार हो गया और ट्रक ड्राइवर रतन सिंह को पकड़ लिया गय़ा। ट्रक की जब जांच की गई तो उसमें 17 गौवंशों को बेरहमी से भरा हुआ था जिसमें 2 सांड पंचायती भी थे, वहीं गौरक्षा दल हरियाणा ने पूरे मामले में पुलिस से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान मौके पर में गौरव, सत्ती सैनी, हन्नी शास्त्री, जरनैल सिंह, संदीप, संजीव वर्मा व पुलिस मुलाजिम उपस्थित थे। पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!