'प्रधानमंत्री की जुबान की कोई कीमत है या नहीं', डल्लेवाल से मिलकर केंद्र पर बरसे सुरजेवाला

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Jan, 2025 07:26 PM

pm s words have any value or not  surjewala lashed out at the center

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने खनौरी बॉर्डर पर पहुंचकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। सुरजेवाला  ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की।

नरवाना (गुलशन चावला) : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। सुरजेवाला  ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की। कांग्रेस नेता ने कहा है कि डल्लेवाल की हालत गंभीर है, केंद्र सरकार को अडिय़ल रुख छोड़ते हुए किसानों की मांगें मानकर तत्काल जगजीत डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाना चाहिए। 

सुरजेवाला ने कहा कि ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि देश का पेट भरने वाला अन्नदाता आज खुद के हकों के लिए भूखा बैठा है। उन्होंने कहा कि यह केवल किसान नेताओं की नहीं बल्कि पूरे किसान समुदाय की समस्या है।

PunjabKesari

क्या किसान उग्रवादी हैः रणदीप सुरजेवाला

सुरजेवाला ने खनौरी बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में सुरजेवाला ने सरकार से तीन सवालों के जवाब मांगते हुए कहा कि देश का किसान हरियाणा के रास्ते दिल्ली जाकर न्याय क्यों नही मांग सकता, क्या किसान नक्सलवादी है, क्या किसान उग्रवादी है, अगर नहीं है तो फिर मोदी सरकार व नायब सरकार ने बॉर्डर पर क्यों रोक रखा है? 

क्या पीएम की जुबान की कोई कीमत नहींः सुरजेवाला

उन्होनें कहा कि दूसरा सवाल ये है कि एमएसपी गारंटी का कानून क्यों नहीं बनाया जा रहा। सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो किसानों से वादा किया था उसे क्यों नहीं निभा रहे। क्या पीएम की जुबान की कोई कीमत है या नहीं।

भाजपा सरकार को सवालों का जवाब देना होगाः रणदीप

उन्होनें कहा की तीसरा सवाल है कि एमएसपी पर गारंटी कानूना इसलिए चाहिए कि एमएसपी पर अधिकतर फसलें खरीदी ही नहीं जा रही। अगर आप धान और गेंहू को छोड़ दें जो 50 प्रतिशत हरियाणा और पंजाब में केवल खरीदी जाती हैं। तो और कोई फसल एमएसपी के रेट पर नहीं खरीदी जा रही। इन सवालों का जवाब भाजपा सरकार को देश की जनता को देना ही होगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!