Edited By Isha, Updated: 23 Jul, 2022 10:14 AM

गांव करहेड़ा के नजदीक रोड पार करते समय व्यक्ति को वाहन चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान बिहार निवासी भूषण दास यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसा
यमुनानगर : गांव करहेड़ा के नजदीक रोड पार करते समय व्यक्ति को वाहन चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान बिहार निवासी भूषण दास यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वीरवार को पता चला था कि एक व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान होने पर उसके साथियों का पता लगाया गया। पता चला है कि वह एक दिन पहले ही बिहार से यमुनानगर काम की तलाश में आया था। बाद में पता चला कि किसी पिकअप गाड़ी से उसकी टक्कर हुई थी।