Edited By Shivam, Updated: 08 Apr, 2021 07:34 PM

करनाल के तरावड़ी में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि कल रात पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद व्यक्ति घर से निकल गया था और सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं व्यक्ति की...
करनाल (विकास): करनाल के तरावड़ी में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि कल रात पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद व्यक्ति घर से निकल गया था और सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं व्यक्ति की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक पहले हलवाई का काम करता था, अब दिहाड़ी मजदूरी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि उसकी कल रात पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके चलते वह घर से बाहर गया था। उसके बाद सुबह जानकारी मिली कि उसका शव घर के पास पेड़ से लटका हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और उसके बाद साफ हो पाएगा कि मामला खुदकुशी का है या फिर मौत का कोई और कारण है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)