Paris Olympic 2024: हरियाणा की पहलवान अंतिम विवादों में, बहन को खेल गांव में घुसाने का आरोप...फ्रांस ने लिया बड़ा एक्शन

Edited By Isha, Updated: 08 Aug, 2024 09:59 AM

paris olympic 2024 indian wrestler antim panghal france police controversy

पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बुरी खबर आ रही है। महिला रेसलर अंतिम पंघाल का एक्रिडेशन कैंसिल कर दिया गया है। अंतिम की बहन गलत एक्रिडेशन कार्ड से खेल गांव में जाने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान उन्हें रोक लिया गया और फिर पेरिस पुलिस

हरियाणा डेस्कः पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बुरी खबर आ रही है। महिला रेसलर अंतिम पंघाल का एक्रिडेशन कैंसिल कर दिया गया है। अंतिम की बहन गलत एक्रिडेशन कार्ड से खेल गांव में जाने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान उन्हें रोक लिया गया और फिर पेरिस पुलिस ने अंतिम को समन जारी कर दिया। फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा आईओए के संज्ञान में अनुशासनात्मक उल्लंघन का मामला लाए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने रेसलर अंतिम और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस भेजने का फैसला किया है।



ये है पूर मामला
अंतिम पंघाल अपना मुकाबला हारने के बाद एक होटल में गईं जहां उनके निजी कोच और साथी ठहरे हुए थे। फिर उसने अपनी बहन को एक्रिडेशन कार्ड देकर खेल गांव से अपना सामान लाने के लिए कहा। इस दौरान उनकी बहन खेल गांव में घुसने की कोशिश में पकड़ी गईं। उन्हें पेरिस पुलिस ने हिरासत में लिया था और भारत के हस्तक्षेप के बाद ही उन्हें जाने की अनुमति दी गई थी। ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने अब अंतिम, उनकी बहन, उनके कोच (भगत सिंह) और उनके साथी (विकास) को अगली फ्लाइट से पेरिस छोड़ने के लिए कहा है जो कल सुबह 4 बजे होगी।

 

शर्मनाक हार के बाद हो गई थी बाहर 
गौरतलब है कि अंतिम पंघाल पेरिस ओलंपिक में बुधवार को महिलाओं के 53 किलोवर्ग में तुर्की की येतगिल जेनिप से 0-10 से शर्मनाक हार के बाद बाहर हो गई थी। 19 वर्षीय अंतिम की रेपेचेज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल की दौड़ में बने रहने की उम्मीद भी तब टूट गई जब जेनिप क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की एनिका वेंडल से हार गईं। इससे पहले वर्ल्ड कप चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता और इस वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली अंतिम 101 सेकंड में ही हार गई। पहले विनेश इस भार कैटेगिरी में खेलती थी।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!