Panipat: रिफाइनरी कॉन्ट्रैक्टर से एक करोड़ रूपए की रंगदारी मांगने वालों का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Dec, 2024 08:45 PM

panipat police busted those who demanded extortion of rs 1 crore

पानीपत में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर आसन कलां निवासी रिफाइनरी के कांट्रेक्टर से 1 करोड़ रूपए रंगदारी मांगने की वारदात का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को काबू किया।

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर आसन कलां निवासी रिफाइनरी के कांट्रेक्टर से 1 करोड़ रूपए रंगदारी मांगने की वारदात का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान संदीप निवासी आसन कला, कमल निवासी शेरा व सौरभ निवासी मतलौडा के रूप में हुई। 

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि थाना मतलौडा की थर्मल चौकी में 12 नवम्बर को आसन कला गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र रामकिशन ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया गया कि वह रिफाईनरी में ठेके लेकर काम करता है। 8 नवम्बर को बाद दोपहर उसके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से वॉटसअप काल आई। उसने कॉल रिसीव की तो कॉलर ने उसका नाम लेकर बात करते हुए कहा की वह उसे व उसके पूरे परिवार को जानता है। 

PunjabKesari

कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा है। कॉलर ने उससे 1 करोड़ रूपये की फिरोती मांगी। रूपए न देने पर उसको व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। कॉलर ने धमकी को हल्के में न आकने की धमकी दी। पहले उससे लगा कोई उसके साथ मजाक कर रहा है। अगले दिन कॉलर ने उसी नंबर से दोबारा वॉट्सअप कॉल कर धमकी दी। पुलिस ने रंगदारी मांगने की वारदात के संबंध में शिकायत मिलते ही थाना मलतौडा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। 

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप व उनकी टीम को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर गहनता से छानबीन करते हुए जिस नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी उसकी डिटेल्स निकलवाई। गुप्त सोर्स एक्टिव कर मिले विशेष इनपुट के आधार पर वारदात का पटाक्षेप करते हुए वीरवार देर शाम आसन खुर्द मोड़ से स्कार्पियों सवार आरोपी संदीप पुत्र बीरमपाल निवासी आसन कला, कमल पुत्र रामफल निवासी शेरा व सौरभ निवासी मतलौडा को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों ने रंगदारी मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

PunjabKesari

पड़ोसी संदीप ने आस्ट्रेलिया से कराई वॉटसअप कॉल 
 
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ आरोपी संदीप मामले में पीड़ित वीरेंद्र का पड़ोसी है। उसका काफी समय से मामले में पीड़ित वीरेंद्र के साथ झगड़ा चल रहा है। आरोपी संदीप ने लड़ाई झगड़े की रंजिश रखते हुए परेशान करने व शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की मंशा से साथी आरोपी कमल व सौरभ के साथ मिलकर साजिश रची। आरोपी सौरभ का दोस्त किवाना गांव निवासी सुमित स्टडी बेस पर आस्ट्रेलिया के सिडनी गया हुआ है। तीनों आरोपियों ने वॉटसअप कॉल से सुमित से बात कर उसको लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से रंगदारी मांगने के लिए तैयार किया और उससे वीरेंद्र को वॉटसअप कॉल करवाकर लॉरेंस बिश्नोई गैग के नाम से रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी संदीप का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी संदीप का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी संदीप के खिलाफ कुरूक्षेत्र में आपराधिक वादातों के 6 मामले दर्ज है। इनमे मारपीट, हत्या का प्रयास व दुष्कर्म की वारदात शामिल है। इसके अतिरिक्त आरोपी के खिलाफ पंजाब के पटियाला में किडनेपिंग व फिरौती मांगने का एक मामला दर्ज है। आरोपी उक्त मामले में पांच साल पंजाब की पटियाला जेल में रहने के बाद करीब 8 महीने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था।

पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेंगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!