Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Jan, 2025 07:06 PM
26 दिसंबर 2024 को मरला चौकी के बाहर युवक गुरमीत के आत्महत्या करने के मामले में एक और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की गई है। SP लोकेंद्र सिंह ने दूसरे चौकी इंचार्ज ASI बिजेंद्र कुंडू को भी हटा दिया है।
पानीपत (सचिन शर्मा): शहर में 26 दिसंबर 2024 को 8 मरला चौकी के बाहर युवक गुरमीत के जहर पीकर आत्महत्या करने के मामले में एक और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की गई है। SP लोकेंद्र सिंह ने दूसरे चौकी इंचार्ज ASI बिजेंद्र कुंडू को भी हटा दिया है। साथ ही उसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। अब PSI दीपक को चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।
कुंडू पर आरोप है कि जब युवक ने चौकी के सामने जहर पीया, उस समय कुंडू चौकी के इंचार्ज थे। उन्होंने अमानवीय व्यवहार करते हुए युवक को नहीं संभाला और न ही परिजनों को सूचित किया। यहां तक कि कुंडू उसे अस्पताल तक भी नहीं लेकर गए। मामले में चौकी इंचार्ज तब एक्टिव हुए, जब युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसी के चलते बिजेंद्र कुंडू पर कार्रवाई की गई।
चौकी इंचार्ज सुशील कुमार को किया सस्पेंड
इससे पहले चौकी इंचार्ज सुशील कुमार को भी हटाकर सस्पेंड किया जा चुका है। वहीं, रिश्वत मांगने के आरोपी हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले में नामजद आरोपी गांव बिंझौल के निवासी राजपाल को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)