Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Aug, 2025 08:16 PM

पानीपत के थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने काबड़ी रोड पर कार्रवाई करते हुए 36 बोतल अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : शहर में अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने काबड़ी रोड पर कार्रवाई करते हुए 36 बोतल अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भारत नगर निवासी जोगिंद्र उर्फ काला पुत्र जयपाल के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि रविवार को गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो युवक एक बाइक पर अवैध शराब लेकर अर्जुन नगर से काबड़ी की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर अर्जुन नगर के पास नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए, जिनके पास बीच में एक प्लास्टिक का कट्टा था। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक चालक कुछ दूरी पहले ही रुक गया और पीछे बैठे युवक को प्लास्टिक कट्टे सहित नीचे उतारकर फरार हो गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 12 बोतल, 24 अध्धे और 48 पव्वे देसी शराब बरामद हुई। जब शराब संबंधी कागजात मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)