Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Dec, 2025 09:02 PM

नेपाली मूल की महिला द्वारा बहन के कैंसर ईलाज का नाम पर दो करोड़ की ठगी करने के मामले में आर्थिक अपराध शाखा-1 ने एक आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): नेपाली मूल की महिला द्वारा बहन के कैंसर ईलाज का नाम पर दो करोड़ की ठगी करने के मामले में आर्थिक अपराध शाखा-1 ने एक आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला मित्र के साथ मिलकर एक सीनियर सिटीजन से कैंसर के इलाज के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद अदालत में पेश करके 4 दिन पुलिस राहदारी रिमांड पर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, आर्थिक अपराध शाखा-1 से जांच के बाद डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस को शिकायत मिली। जिसमें सीनियर सिटीजन ने बताया कि उसे नेपाली मूल की महिला यांगजी शेरपा उर्फ याना ने बहन के कैंसर के इलाज के नाम पर पिछले एक वर्ष में 02 करोड़ 21 लाख रुपये ऐंठ लिए। वहीं महिला यांगजी शेरपा ने उसे आत्महत्या करने की धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।
मामले में आर्थिक अपराध शाखा-1 ने पुलिस प्रणाली एवं तकनीकी संसाधनों की सहायता से ठगी की वारदात में संलिप्त एक आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान हैदराबाद के अजहर अहमद (30) के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसने अपनी महिला मित्र (यांगजी शेरपा उर्फ यामा) के साथ मिलकर करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। यांगजी शेरपा उर्फ यामा ने बहन के ईलाज के नाम से शिकायतकर्ता से मई 2024 से लेकर अप्रैल 2025 तक 02 करोड़ 18 लाख रुपये लिए थे।