Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 21 May, 2025 05:42 PM

इंस्टाग्राम पर लड़कियों के फर्जी अकाउंट बनाकर परिचितों और दोस्तों को अश्लील मैसेज भेजने वाले एक आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): इंस्टाग्राम पर लड़कियों के फर्जी अकाउंट बनाकर परिचितों और दोस्तों को अश्लील मैसेज भेजने वाले एक आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।
एसीपी प्रियांशु दिवान ने बताया कि 5 मई को एक महिला ने मानेसर साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उसके नाम से किसी ने फर्जी अकाउंट बना दिया है और वह उनके दोस्तों, रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज भेज रहा है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 मई को एक आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले राहुल शर्मा के रूप में हुई। आरोपी आईटीआई पास है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने युवती के इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी ले ली और उससे मिलता जुलता एक अन्य अकाउंट बनाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।