सोहना में डेढ़ दर्जन फार्म हाउसों को किया ध्वस्त, नगर परिषद ने अवैध फार्म हाउस मालिकों को दी ये चेतावनी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Nov, 2024 10:08 PM

one and a half dozen farm houses were demolished in sohna

सोहना नगर परिषद के अधीन आने वाली रायसीना की अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से निर्माण किए गए फार्म हाउसों पर कई माह के बाद नगर परिषद प्रशासन द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आधा दर्जन जेसीबी मशीनों की मदद से दो दिवसीय तोड़फोड़ अभियान चलाया गया।

सोहना (सतीश कुमार राघव) : सोहना नगर परिषद के अधीन आने वाली रायसीना की अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से निर्माण किए गए फार्म हाउसों पर कई माह के बाद नगर परिषद प्रशासन द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आधा दर्जन जेसीबी मशीनों की मदद से दो दिवसीय तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। जिस अभियान के दौरान करीब डेढ़ दर्जन फार्म हाउसों को ध्वस्त किया गया।

PunjabKesari

हालांकि अभी बहुत ऐसे अवैध रूप से निर्माण किए गए फार्म हाउस बाकी है। जिनको नगर परिषद समय के अभाव के चलते ध्वस्त नही कर सकी। लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों की मानें तो किसी भी अवैध निर्माण को नही छोड़ा जाएगा सभी को ध्वस्त किया जाएगा।

PunjabKesari

नगर परिषद एक्सईएन अजय पंघाल ने बताया कि अरावली पहाड़ी पर अवैध निर्माण होने से जहां एक तरफ जंगली जानवरों के लिए स्थान नही बचा। वो नीचे रिहायसी इलाके में आने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ फार्म हाउस मालिक एनजीटी के आदेशों की भी अवेहना कर रहे है। हालांकि फिलहाल नगर परिषद के अधिकारियों ने अवैध रूप से निर्माण करने वाले फार्म हाउस मालिको को चेताते हुए कहा है कि अरावली की पहाड़ी पर बने किसी भी फार्म को बख्शा नही जाएगा। सभी को ध्वस्त किया जाएगा। 

PunjabKesari

रायसीना की अरावली पहाड़ी पर करीब साढ़े तीन सौ फार्म हाउसों का अवैध निर्माण नगर परिषद, वन विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मिली भगत करके किया हुआ है। जिनमें से अधिकतर फार्म हाउस मालिको ने अदालत से तोड़फोड़ करने पर सटे आर्डर लिया हुआ है। इसके अलावा कुछ फार्म का निर्माण चल रहा है। जिनको नगर परिषद द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!