Edited By Manisha rana, Updated: 12 Aug, 2022 11:43 AM

रक्षाबंधन का त्यौहार बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर बड़े ही शौक से मनाती है लेकिन इसी रक्षाबंधन के दिन अंबाला जिले के...
अंबाला (अमन कपूर) : रक्षाबंधन का त्यौहार बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर बड़े ही शौक से मनाती है लेकिन इसी रक्षाबंधन के दिन अंबाला जिले के डडियाना गांव में तीन बहनों के इकलौते भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरे युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि लवली अपने दोस्त के साथ घूमने निकला था जिस दौरान गांव के ही कुछ युवकों ने इन दोनों पर चाकुओं से हमला कर दिया। घायल अवस्था में दोनों को अंबाला शहर के सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने लवली को मृत घोषित कर दिया व हन्नी को पीजीआई रेफर कर दिया। परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)