NIA Raid in Jind: Gym Operator के घर NIA की रेड, सुबह-सुबह घर पहुंची Team

Edited By Manisha rana, Updated: 31 May, 2025 10:40 AM

nia raids the house of a gym operator in jind

हरियाणा के जींद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सुबह 5 बजे सेक्टर-8 में किराए के मकान में रहने वाले कशिश पुत्र सदानंद के आवास पर छापेमारी की।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सुबह 5 बजे सेक्टर-8 में किराए के मकान में रहने वाले कशिश पुत्र सदानंद के आवास पर छापेमारी की। कशिश जो एक जिम संचालक है और साथ ही दुबई से कपड़े के आयात-निर्यात का व्यवसाय करता है। सुबह से NIA की टीम जिम संचालक से पूछताछ कर रही है। छापेमारी के सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार कशिश ने अपने बैंक खाते से एक संदिग्ध खाते में राशि हस्तांतरित की थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे NIA की टीम ने कशिश की कोठी पर पहुंचकर घर के सदस्यों को अंदर रहने का निर्देश दिए और मुख्य द्वार बंद कर पूछताछ शुरू की। कशिश नियमित रूप से दुबई आता-जाता रहता है और उसके कपड़ा आयात-निर्यात व्यवसाय से जुड़े किसी संदिग्ध कनेक्शन की जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कशिश ने किसी परिचित के कहने पर संदिग्ध खाते में राशि हस्तांतरित की थी, जिस पर NIA पहले से नजर रख रही थी। जैसे ही यह लेनदेन सामने आया, NIA ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कशिश के घर दस्तक दी। कशिश के जिम संचालक होने और दुबई के साथ उसके कारोबारी संबंधों को देखते हुए NIA इस मामले में सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच कर रही है। पूछताछ अभी भी जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!